Home मनोरंजन पद्मावती विवाद: दीपिका ने पीएम के कार्यक्रम में जाने से किया मना,...

पद्मावती विवाद: दीपिका ने पीएम के कार्यक्रम में जाने से किया मना, शाहरुख, आमिर ने दिया समर्थन

फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है| दिनबदिन पद्मावती फिल्म और उनसे जुड़े फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री और डायरेक्टर को विरोध का सामना करना पड़ रहा है| इसी बीच पद्मावती की हेरोईन दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है| बता दें की 28 नवंबर से हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) का शुभराम होने जा रहा है| जिसमे नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी हिस्सा लेंगी|

पद्मावती विवाद: दीपिका ने पीएम के कार्यक्रम में जाने से किया मना, शाहरुख, आमिर ने दिया सर्थन

इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण को 29 नवम्बर को बतौर एक वक्ता के रूप में शामिल होना था| लेकिन दीपिका ने इस कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया है| तेलगाना सरकार के एक बड़े अधिकारी ने एक बात की पुष्टि भी की है की हाँ दीपिका इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी| दीपिका के इस कार्यक्रम में ना आने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है| पद्मावती के खिलाफ देश भर में विरोध और उस पर नरेंद्र मोदी सरकार की चुपी भी एक वजह हो सकती है|


आमिर खान, शाहरुख खान, शबाना आजमी और कमल हासन जैसे कई जानीमानी हस्तियों ने दीपिका का समर्थन किया| मिली जानकारी के अनुसार शारुख खान और आमिर खान ने दीपिका से फोन पर बात भी की| कमल हासन ने कहा है की मुझे मिस दीपिका का सिर सुरक्षित चाहिए| कमल ने ये भी कहा की हमे इनकी स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए|

पद्मावती के विरोध ने लिया खुनी रूप: किले के अंदर मिली झूलती लाश, पत्थर पर लिखा हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते|

जब आमिर खान को इस खबर के बारे में पता चला की किसी ने दीपिका के सर काटने पर 5 करोड़ ईनाम रखा है तो उन्होंने फ़ौरन दीपिका से फोन पर बात कर| उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की| डीएनए की खबर के अनुसार आमिर खान ने दीपिका पादुकोण से काफी देर तक फोन पर बातें की और पूरे विवाद और घटना के बारे में विस्तार से जाना।

आमिर खान ने दीपिका को हर संभव मदद का भरोसा दिया| वही शाहरुख़ खान ने भी दीपिका से फोन पर बात की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here