Home मनोरंजन पद्मावती के विरोध ने लिया खुनी रूप: किले के अंदर मिली झूलती...

पद्मावती के विरोध ने लिया खुनी रूप: किले के अंदर मिली झूलती लाश, पत्थर पर लिखा हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते|

फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध प्रदर्शन अब खुनी रूप लेने लगा है| राजस्थान के जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ किले की प्राचीर एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई पाई गई| लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है| नोट में लिखा गया है की ये व्यक्ति फिल्म पद्मावती का पुतला जलाए जाने से नाराज़ था| नोट में लिखा गया है की वह फिल्म पद्मावती के लिए आत्महत्या कर रहा है। उसके शरीर पर पद्मावती का विरोध लिखा पाया गया|

पद्मावती के विरोध ने लिया खुनी रूप: किले के अंदर मिली झूलती लाश, पत्थर पर लिखा हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते|

घटना स्थल के पास ही एक पत्थर पर ये भी लिखा पाया गया है की हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते| पत्थर पर लिखी इस बात से साफ संकेत है की इस व्यक्ति की हत्या हुई है| मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज़ कर| जाँच शुरू कर दी है| पुलिस फौरन जाँच में लग गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की ये आत्महत्या है या मर्डर| किले पर लटकती हुई मिली लाश की पहचान जयपुर के निवासी चेतन सैनी (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन जारी है|

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के बनने से ही इसका विरोध पूरे भारत में किया जा रहा है| फिल्म के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ पर फ़िलहाल रोक भी लगा दी है| पहले ये फिल्म पूरे भारत में 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी| राजपूत समूह करणी सेना के जोरदार विरोध और राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में फिल्म पर रोक लगा दी गयी है| अभी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दोबारा देखने को कहा है जिसमे कुछ समय लग सकता है|

ये भी पड़े- पद्मावती विवाद: दीपिका ने पीएम के कार्यक्रम में जाने से किया मना, शाहरुख, आमिर ने दिया समर्थन

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान 15 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच चलेगा|

फिल्म के निर्माता वायकॉम18 ने कहा की भारतीय सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बिना इसे दुनिया में कही रिलीज़ नहीं किया जाएगा| आपको बता दें की फिल्म पद्मावती को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here