Home मनोरंजन Laal Kaptaan Movie Teaser Released, लाल बादशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे 11...

Laal Kaptaan Movie Teaser Released, लाल बादशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे 11 अक्टूबर को रिलीज होगी

Laal Kaptaan Movie Teaser Released, लाल बादशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे 11 अक्टूबर को रिलीज होगी :- एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी ‘लाल कप्तान’ का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म लाल कप्तान का टीजर बड़ी ही धांसू बताया जा रहा है। फिल्म के टीजर में सैफ अली खान का बड़ा ही जबरदस्त लुक दिख रहा है। फिल्म के टीजर में सैफ अली खान बड़े ही जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए दिख रहे है। बता दें की सैफ अली खान स्टारर मूवी लाल कप्तान’ आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस में बनी है जिसका निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स 2 हुई लीक

सैफ अली खान स्टारर मूवी लाल कप्तान का टीजर वीडियो बड़ा ही दमदार है। इस फिल्म के टीजर वीडियो के रिलीज होने के साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी। इस बारे में खुलासा कर दिया गया है। सैफ अली खान की आने वाली फिल्म लाल कप्तान दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 11 अक्टूबर 2019 को आएगी। फिल्म के टीजर वीडियो में सैफ अली खान का बेहद ही डरावना लुक नजर आ रहा है। टीजर में सैफ एक अंधेरे जंगल में अकेले बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में सैफ एक बेहद दमदार डायलॉग बोलते हुए अपने चेहरे पर भस्म लागते दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

#laalkaptaan releasing on 11th October 2019 . . #saifalikhan #bollywood #movies #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #sharukhkhan #sidharthmalhotra #ranveersingh #aamirkhan #akshaykumar #ajaydevagan #blockbuster #hrithikroshan #salmankhan #priyankachopra #aliabhatt #parineetichopra #preityzinta #karishmakapoor #saraalikhan #kartikaryan #vickykaushal #janvikapoor #arjunkapoor #deepikapadukone #katrinakaif

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan) on

Laal Kaptaan Movie Teaser Released

 

सैफ अली खान लाल कप्तान के इस टीजर वीडियो में जो डायलॉग बोलते दिख रहे हैं वो काफी डरावना है. सैफ वीडियो में डायलॉग बोलते दिख रहे है – हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा … बता दें कि लाल कप्तान पहले 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही थी, लेकिन फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 सितंबर को रिलीज कर दिया।

लाल बादशाह टीज़र हुआ रिलीज़


दोस्तों सैफ अली खान स्टारर मूवी लाल कप्तान को सिनेमाघरों में देखने के लिए तैयार हो जाइए। अभी तो फिल्म का टीजर वीडियो की सामने आया है अभी फिल्म का ट्रेलर भी आना बाकि है। जल्द ही मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को भी जारी करेंगे। इस फिल्म से जुड़ी लॉस्ट अपडेट के लिए हमे फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here