Home मनोरंजन Baaghi 3 9th Day Kamai & Box Office Collection टाइगर श्रॉफ़ बॉक्स...

Baaghi 3 9th Day Kamai & Box Office Collection टाइगर श्रॉफ़ बॉक्स ऑफिस पर हो पाए हिट ?

Baaghi 3 Box Office Collection, Incom & Kamai | बाघी 3 फिल्म Hit or Flop: नमस्कार दोस्तों एक फिर स्वागत करते हम आपका हिंदी देख न्यूज़ साइट पर, आज हम बात करने वाले बॉलीवुड के सुपर स्टार टाइगर श्रॉफ़ की फिल्म बाघी 3 के 9 दिनों के अपडेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानि फिल्म की 9 वे दिन की कमाई के बारे में, इसके अलावा हम आपको बताएंगे की फिल्म को कोरोना वायरस से कितन नुकसना झेलना पढ़ रहा है। यह सभी अपडेट जानकरी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए शुरू करते है और जानते है बागी 3 फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

इसे भी पढ़े:शीतला अष्टमी / बसौड़ा (Basoda) Date & Time, व्रत Story & पूजा विधि Rituals Significance

Baaghi 3 Ninth (9th) Day Box Office Collection & Kamai Baaghi 3 Effective Coronavirus Tiger Shroff Film Hit or Flop Audience Public Review बाघी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बाघी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Baaghi 3 Audience Public Review

बाघी 3 फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 4000 से अधिक स्क्रीन पर 6 मार्च को रिलीज़ किया गया था, आज फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए कुल 9 दिन हो चुके है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छी ओपेनिंग के साथ 17 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को काफी अच्छे रिव्यु मिले थे, वही फिल्म को पब्लिक की और से मिलेजुले रिव्यु मिले लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी। 3 दिनों के कलेक्शन के बात यह कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टाइगर श्रॉफ के हाथ निराशा लगी। इसके पीछे काफी कारण बातये गए है।

इसे भी पढ़े:Angrezi Medium 1st Day Box Office Collection & Kamai रिव्यु कास्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्क्रीन काउंट

बाघी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई डे 9

फ़िल्म को पहले हफ्ते ऑडियंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और फिल्म ने  अपने 4 दिन 9 करोड़ से अधिक की कमाई की, पाचवे 14 करोड़ से अधिक, छठे दिन 8 करोड़ से अधिक इस तरह बाघी 3 फिल्म ने अपने शुरआती 6 दिनों में 85 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी थी। अब बात की जाये फिल्म के 7वे दिन के बॉक्स ऑफिस. कलेक्शन की तो बता दे की कोरोना वायरस के चलते मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक इत्यादि कई राज्यों में सिनेमाघरो को बंद करदिया गया था। इसी कारण फिल्म का 7 दिन की कमाई मात्र 5 करोड़ रही। कोरोना वायरस का असर फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई पर भी देखने को मिला और फिल्म ने 8 वे दिन केवल 2 करोड़ की कमाई की वही बात करे फ़िल्म के आज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर बड़े मुश्किल से 1 करोड़ की कमाई करने वाली है। मनोरंजन और बॉलीवुड फिल्मो की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। 388

इसे भी पढ़े: Coronavirus IPL 2020 Latest News: आईपीएल मैच किस दिन शुरू होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here