Home शिक्षा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2019 परिणाम घोषित चेक करें कटऑफ, मेरिट लिस्ट, रैंक...

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2019 परिणाम घोषित चेक करें कटऑफ, मेरिट लिस्ट, रैंक कार्ड

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2019 परिणाम घोषित चेक करें कटऑफ, मेरिट लिस्ट, रैंक कार्ड :- आईआईटी कानपूर की ओर से आयोजित JEE Advanced 2018 की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है| जेईई एडवांस (एडवांस्ड) एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें| आपको बता दें की जेईई एडवांस्ड के नतीजे आप jeeadv.ac.in इस पर देख सकते है| आपको बता दें की इस साल पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक प्राप्त करके फर्स्ट रैंक हासिल की है| इसके अलावा साहिल कोटा रिजन से साहिल जैन और दिल्ली रिजन से कैलाश गुप्ता ने क्रमश: सेकेंड और तीसरा स्थान प्राप्त किया है| बता दें की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में इस साल 18138 रहे है, जिनमें से 2076 लड़कियां है|

 

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2019

आपको बता दें की आईआईटी में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर और ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (10 + 2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) 2018 के मार्गदर्शन में आईआईटी द्वारा JEE Advanced की परीक्षा आयोजित की जाती है|

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

जेईई एडवांस्ड 2019 मेरिट लिस्ट

आईआईटी में एडमिशन के लिए छात्रों को दो राउंड से होकर गुजरना होता है| पहला राउंड सीबीएसई संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) होता है| इस यह परीक्षा आईआईटी कानपुर के द्वारा आयोजित की गई थी|

जेईई एडवांस्ड 2019 रैंक कार्ड

जेईई मेंस की परीक्षा इस साल अप्रैल में आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 30 अप्रैल को परिणाम घोषित हुए थे| JEE Main 2019 के एग्जाम में पुरे देशभर से करीब 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था| इस इ=परीक्षा का आयोजन 112 शहरों में हुआ था| सीबीएसई ने इस एग्जाम को देश के 104 शहरों के 1613 केंद्रों पर और विदेशों में 8 सेंटर पर इस एग्जाम को आयोजित करवाया था|

जेईई एडवांस्ड 2019 से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विसिट करें| उम्मीद करते है की आपने अपना अपना जेईई एडवांस्ड 2019 रिजल्ट को चेक कर लिया होगा| अगर आपको रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमे कमेंट के माध्यम से बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here