Home व्यवसाय 4 Multibagger Stocks Of Adani Group Shares | अडानी ग्रुप के इन...

4 Multibagger Stocks Of Adani Group Shares | अडानी ग्रुप के इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल, 1 साल में 235 फीसदी रिटर्न

नमस्कार दोस्तों, निवेशक की दुनिया में एक बार फिर आपका स्वागत है। अडानी ग्रुप भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कारोबार का तेजी से विस्तार कर रहा है। इस विस्तार का फायदा इस के निवेशकों को भी हुआ है। अडानी ग्रुप के तीन कंपनी ने पिछले 1 साल के भीतर निवेशकों को 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके चार मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में।

List of Top 5 Stock Market Investors in India | शेयर मार्केट से कौन कमाता है सबसे ज्यादा पैसा, जानिए भारत के 5 व्यक्ति के बारे में

4 Multibagger Stocks Of Adani Group Shares | These 4 Multibagger Stocks of Adani Group Made Investors Rich, 235 Percent Return in 1 Year, अडानी ग्रुप के इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल
4 Multibagger Stocks Of Adani Group Shares

4 Multibagger Stocks Of Adani Group Shares

गुजरात से शुरू हुआ अडानी ग्रुप भारत के सबसे बड़े समूह में से एक बन गया है शायद भारत का कोई ऐसा सेक्टर जिसमें अडानी ग्रुप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद न हो। वर्तमान में अडानी समूह की 7 कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध है, जिसमे अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी पोर्ट और अडानी विल्मर का नाम शामिल है। अडानी ग्रुप की इन कॉम्पनी में से तीन कंपनियों में पिछले एक साल में निवेशकों को 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में।

अडानी पावर (Adani Power)

अडानी पावर अडानी ग्रुप की पावर कंपनी है जो बिजली उत्पादन का कार्य मैं लगी है। कंपनी के पास देश में 4 थर्मल पावर सोलर पावर प्लांट मौजूद है। बीते 1 साल में अडानी पावर के शेयर की कीमत 95.4 रुपए से बढ़कर 310 रुपए तक पहुंच गई है।  इस दौरान इसके निवेशकों को करीब  225 फीसदी का रिटर्न मिला है।

अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)

अडानी टोटल गैस अडानी ग्रुप की गैस वितरण कंपनी यह कंपनी इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, डोमेस्टिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए गैस उपलब्ध करवाती है।  पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशको 230 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है और इसकी शेयर कीमत 922 से बढ़कर 3048 रुपए तक पहुंच गई है।

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)

अडानी ग्रीन एनर्जी सोलर पावर, विंड पावर, हाइड्रो पावर और सोलर पार्क जैसे क्षेत्रों में काम करता है। इसके शेयर में निवेशकों को पिछले 1 साल में 138 फीसदी का रिटर्न मिला है और इसकी शेयर कीमत 924 रुपए से बढ़कर 2186 रुपए हो गई है।

अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)

यह अडानी ग्रुप की लार्ज कैप कंपनी है, यह कंपनी  ट्रांसमिशन लाइन्स की इंजिनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट/ ऑपरेशन और मेंटेनेंस बिजनेस में कार्यरत है। अडानी ट्रांसमिशन ने पिछले साल में निवेशकों को 225 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर की कीमत 737 रुपए से 3095 रुपए तक पहुंच गई है।

List of Top 5 Stock Market Investors in India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here