List of Top 5 Stock Market Investors in India

शेयर मार्केट से कौन कमाता है सबसे ज्यादा पैसा, जानिए भारत के 5 व्यक्ति के बारे में

राकेश झुनझुनवाला 

उन्होंने अपने करियर में ₹5000 से निवेश की शुरुआत की थी। फोर्ब्स के मुताबिक आज के समय में राकेश गोयल वाला के पास 36,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

राधाकिशन दमानी

शेयर बाजार की शुरुआत 1980 में ₹5000 से की थी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 19.3 बिलियन डॉलर यानि 1.42 लाख करोड़ रूपये की कुल सम्पति है।

डॉली खन्ना

डॉली खन्ना के साथ उनके पति राजेश खन्ना ने भी बड़ी बखूबी से निभाया है डॉली खन्ना की फिलहाल 357.4  रुपए का नेटवर्थ है। 

रामदेव अग्रवाल

25 साल पहले करीब 4 से 5 लाख रुपए से निवेश की शुरुआत किया था। रामदेव अग्रवाल की फ़िलहाल नेटवर्थ 71.4 करोड़ रुपए की है।

अनिल कुमार गोयल

अनिल कुमार गोयल बड़े निवेशकों में 5वे स्थान पर  है, गोयल की कोई नेटवर्थ 1330.9 करोड रूपये की है।