Home व्यवसाय IRCTC IPO Allotment Status Live Updates: आईआरसीटीसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक...

IRCTC IPO Allotment Status Live Updates: आईआरसीटीसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें Online

IRCTC IPO Allotment Status Live Updates: आईआरसीटीसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें Online इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि आईआरसीटीसी का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जिन निवेशकों को आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार है उन्हें आज या फिर कल खुशखबरी मिल सकती है। वैसे तो IRCTC के शेयरों के अलॉटमेंट की अंतिम तारीख आज गुरुवार 10 अक्टूबर है अभी तक इसके अलॉटमेंट से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शेयर बाजार के बंद होने से पहले ही आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो जाएगा. आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट आपको हुआ है या नहीं इसका स्टेटस आप यहाँ नीचे दिए स्टेप्स की मदद से आसानी से चेक कर सकते है।

IRCTC IPO Allotment Status Live Updates: आईआरसीटीसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें Online
IRCTC IPO Allotment Status Live Updates: आईआरसीटीसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें Online

IRCTC IPO Allotment Status Live Updates

आईपीओ अलॉटमेंट का मतलब क्‍या है?

अलॉटमेंट का मतलब यह है कि जिन लोगों ने भी आईआरसीटीसी के आईपीओ में हिस्‍सेदारी के लिए आवेदन किया था उन सभी की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। वहीं जिन लोगों को आईआरसीटीसी के आईपीओ में हिस्‍सेदारी नहीं मिलेगी उनका अमाउंट वापस दे दिया जाएगा। इस अमाउंट को आप ट्रांजेक्‍शन या अन्‍य किसी भी माध्‍यम के लिए इस्‍तेमाल में ला सकते है।

आईआरसीटीसी आईपीओ 2019

आम लोगों के लिए IPO खुला : 30 सितंबर 2019

IPO का आखिरी दिन : 3 अक्‍टूबर 2019

आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट कब होगा : 9-10 अक्‍टूबर 2019

IPO का प्राइस बैंड : 315- 320 रुपये

IPO के लिए शेयर : 2,01,60,000

कम से कम आवेदन:  1 लॉट यानी 40 शेयर

अधिक से अधिक आवेदन : 15 लॉट यानी 600 शेयर

IPO से 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य

IPO प्रबंधन : यस सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यॉरिटीज

IRCTC IPO Allotment Status कैसे चेक करें

आईआरसीटीसी के आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले सभी निवेशक अपना स्टेटस इन आसान तरीकों से चेक कर सकते है। अगर आपने या फिर आपके किसी दोस्तों, परिजन ने आईपीओ में हिस्सेदारी के लिए आवेदन किया है तो उन्हें इस बात की जानकारी जरूर दें। आईआरसीटीसी के आईपीओ के स्टेटस को आप ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है।

– सबसे पहले इंटरनेट पर http://ipo.alankit.com सर्च करें।

– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार की तस्वीर आएगी

IRCTC IPO Allotment Status कैसे चेक करें
IRCTC IPO Allotment Status कैसे चेक करें

– इसके बाद सभी जरुरी जानकारी जैसे जैसे पैन नंबर, डीमेट अकाउंट नंबर और क्लाइंट आईडी या आपका एप्लिकेशन नंबर को भरें।

– सभी जानकारियों को भरने के बाद क्लाइट आईडी की पहचान होगी.

– प्रोसेस पूरा होने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर आईपीओ का स्टेटस आ जाएगा।

मार्केट एक्‍सपर्ट की माने तो में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म, दोनों तरह के निवेशकों को लिए यह IPO बहुत अच्छा हो सकता है. लिस्टिंग में ही यह कंपनी 50 से 75 फीसदी तक का मुनाफा दे सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here