Home व्यवसाय Devyani International IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस...

Devyani International IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Devyani International Limited  के IPO के बारे में, जिसमे हम बात करने वाले है इस आईपीओ का डेट, प्राइस (कीमत), जीएमपी (GMP), रिव्यु और कई जानकारी जो आज हम इस लेख में जानने वाले है। देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) एक खाद्य और पेय कंपनी है, जो इस आईपीओ के माध्यम से  1,400 करोड़ रुपये पब्लिक से जुटाने वाली है। यह आईपीओ इसी साल 4 अगस्त 2021 से 6 अगस्त 2021 का चलने वाला है, अगर आप इस आईपीओ में भाग लेना चाहते है तो आपको बता दे की प्राइस बैंड का भी खुलासा कर दिया गया है, जिसके मुताबिक एक शेयर आपको 86 – 90 रुपये मिलने वाला है।

Devyani International IPO Date Price Listing Allotment Review Subscription Status DRHP & Details in Hindi Minimum Lot Price How to Apply IPO | आईपीओ डेट, प्राइस (कीमत), जीएमपी, रिव्यु

Devyani International IPO Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी जैसे विभिन्न खाद्य ब्रांडों की फ्रेंचाइजी है। किसी भी आईपीओ में भाग लेने से पहले हमे यह जान लेना चाहिए की कंपनी का प्रमोटर कौन है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की रविकांत जयपुरिया, वरुण जयपुरिया और आरजे कॉर्प लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।इन सभी के बारे में आप गूगल पर जा कर पड़ सकते है।

Aashka Hospitals IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi & इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

Devyani International IPO Date

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवयानी इंटरनेशनल आईपीओ 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू करने वाले है, वही शेयरधारकों द्वारा 125.33 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएंगी। आईपीओ 4 अगस्त 2021 से खुलने जा रहा है जो 6 अगस्त 2021 को बंद हो जायेगा।

IPO Open Date Aug 4, 2021
IPO Close Date Aug 6, 2021
Issue Type Book Built Issue IPO
Face Value ₹1 per equity share
IPO Price ₹86 to ₹90 per equity share
Market Lot 165 Shares
Min Order Quantity 165 Shares
Listing At BSE, NSE
Issue Size (aggregating up to ₹1,838.00 Cr)
Fresh Issue (aggregating up to ₹440.00 Cr)
Offer for Sale 155,333,330 Eq Shares of ₹1
(aggregating up to ₹1,398.00 Cr)

चलिए अब बात कर लेते हैं देवयानी इंटरनेशनल की ग्रोथ के बारे में, जो आकड़े सामने निकल आये है, उन्हें देखने बाद यही लग रहा है लो कंपनी कुछ सालो से काफी अच्छा प्र्दशन कर रही है। इस महामारी के बावजूद भी कंपनी में पूरा भारत में 109 नए स्टोर खोले है, जो हैरान करने वाली बात है यह कंपनी ने केवल 6 महीना के भीतर करके दिखाया है, जो की काफी तारीफ लायक है, यही सभी खुबिया कंपनी के आईपीओ में बढ़त लाने वाली है।

Devyani International IPO Tentative Timetable

IPO Open Date Aug 4, 2021
IPO Close Date Aug 6, 2021
Basis of Allotment Date Aug 11, 2021
Initiation of Refunds Aug 12, 2021
Credit of Shares to Demat Account Aug 13, 2021
IPO Listing Date Aug 16, 2021

Devyani International IPO Lot Size

आपकी जानकारी के लिए बता दे की देवयानी इंटरनेशनल आईपीओ मार्केट लॉट साइज 165 शेयर का है। एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा  13 लॉट (2145 शेयर या ₹193,050) तक आवेदन कर सकता है।

Application Lots Shares Amount (Cut-off)
Minimum 1 165 ₹14,850
Maximum 13 2145 ₹193,050

Devyani International IPO Promoter Holding

इसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या आईपीओ लेने से पहले हमे romoter Holding जरूर देखनी चाहिए, अगर आपको ऐसा लगता है की प्रमोटर कंपनी में अपनी रूचि नई दिखा रहे, या फिर वह अपना पैसा कंपनी से निकाल रहे है, तो आपको उस कंपनी में निवेश करने से पहले थोड़ी और रिसर्च कर लेनी चाहिए।

Pre Issue Share Holding 75.79%
Post Issue Share Holding 67.99%

How to Apply IPO ?

अगर आप Devyani International के IPO में भाग लेना चाहते है, लेकिन आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आज ही आप Upstox पर अपना Demat Account Open करवा सकते है। जिसके बाद आप इस आईपीओ में और अन्य आईपीओ में भाग ले सकेंगे और आईपीओ से पैसा कमा सकेंगे। ऐसे ही आने वाले सभी आईपीओ की जानकारी सबसे हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OPEN DEMAT ACCOUNT WITH UPSTOX

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here