Home टेक WhatsApp Viewed Once Feature Review & How to Use Step By Step...

WhatsApp Viewed Once Feature Review & How to Use Step By Step in Hindi: एक बार वीडियो और फोटो देखने के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर View Once के बारे में, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने नया फीचर व्यू वन्स (view once) लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फीचर के एक्टिव होने पर फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी, यह फीचर पहले केवल आईफोन यूजर्स के लिए था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लांच कर दिया गया है। अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं आ रहा है, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने WhatsApp को UPdate कर सकते है, जिसके बाद आपको भी यह फीचर शो होने लगेगा। तो चलिए जनते है की इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है ?

How To Share Whatsapp Status to Facebook Story Step by Step in Hindi – व्हाट्सएप का स्टेटस फेसबुक पर शेयर कैसे करे ?

WhatsApp Latest Viewed Once Feature Review in Hindi and How to Use Viewed Once Feature Step By Step in Hindi | एक बार वीडियो और फोटो देखने के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी ?

WhatsApp Viewed Once Feature

बीते कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप की और से जानकारी दी गई थी इस फीचर पर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही थी, जिसे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है, और अब इसे IOS और Android दोनों उसेर्स के लिए लांच कर दिया गया है, व्यू वन्स फीचर के एक्टिव होने पर यूजर के एक बार देखने के बाद फोटो से लेकर वीडियो तक अपने आप डिलीट हो जाएंगे। अगर आप Snapchat इस्तेमाल करते है तो आप इस फीचर से काफो अच्छे से वाकिफ होंगे। अगर इस फीचर की खामियों पर नज़र डाले तो यह फीचर यूजर को स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग से नहीं रोक सकता। जिसके बाद यह फीचर कुछ हद तक फ़िज़ूल हो जाता है। लेकिन आपकी इस पर क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर की टाइपिंग कब से चल रही है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप अपने इस नए Viewed Once Feature  को पिछले साल सितंबर के महीने से टेस्ट कर रहा है, लॉन्चिंग से पहले आप इस फीचर को Beta Version में इस्तेमाल कर सकते थे। उम्मीद यही जताई जा रही है की यूजर को यह फीचर पसंद आएगा। अगर आपको यह फीचर पसंद आया है, तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये।

WhatsApp Latest Viewed Once Feature Review in Hindi and How to Use Viewed Once Feature Step By Step in Hindi | एक बार वीडियो और फोटो देखने के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी ?

ऐसे करें व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल

सबसे पहले आपको जिस व्यक्ति को वीडियो या फोटो भेजनी है, उसकी चैट ओपन करें।

फिर आपको अटैचमेंट बटन 📎 करना है।

फिर आपको Gallery पर क्लिक करना है, इसके बाद आप जो वीडियो और जो फोटो शेयर करना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर ले।

फिर आपको सीधे हाथ पर सबसे निचे ➣ Send बटन के पास, (1) लिखा हुआ दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना और फॉर “Ok” करना है, और सेंड कर देना है।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, और आपको लगता है की इस फीचर के बारे में आपको दोस्तों को भी पता होना चाहिए तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है, इसी तरह को अपडेट जानने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here