Home व्यवसाय Aashka Hospitals IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस...

Aashka Hospitals IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Aashka Hospitals Limited के IPO के बारे में, जिसमे हम बात करने वाले है इस आईपीओ का डेट, प्राइस (कीमत), जीएमपी (GMP), रिव्यु और कई जानकारी जो आज हम इस लेख में जानने वाले है। आशका अस्पताल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत साल 2012 में गुजराती में 9th नवंबर को की गई थी, जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो होता है की यह एक स्वास्थ्य संबंधित कंपनी है, जो स्वास्थ्य संबंधित सेवा प्रधान करती है, जिसमे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, बाल चिकित्सा सेवाएं, नियोनेटोलॉजी सेवाएं, त्वचाविज्ञान, रेडियोलॉजी, दंत चिकित्सा, प्रसूति, और स्त्री रोग इत्यादि शामिल है। तो चलिए जानते इस आईपीओ से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण बातें।

Aashka Hospitals IPO Date Price Listing Allotment Review Subscription Status DRHP & Details in Hindi Minimum Lot Price How to Apply IPO | आईपीओ डेट, प्राइस (कीमत), जीएमपी, रिव्यु

Aashka Hospitals IPO Review in Hindi

आशका हॉस्पिटल अपने साथियों के माध्यम से कितना पैसा जुटाने वाला है ? या तो हम आपको आगे बताएंगे, साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले है कंपनी मुनाफे में चल रही है यहां पर नुकसान में ? अगर आप इस आईपीओ में भाग लेते हैं तो आपका पैसा डबल हो सकता है या फिर नहीं ? इन सभी सवालों को ढूंढने के लिए आज हम आपकी मदद करने वाले हैं।

Aashka Hospitals IPO Date

आशका हॉस्पिटल आईपीओ को इसी महीने यानी 10 अगस्त को रिलीज किया जाए, कंपनी ने बीते कुछ दिनों पहले ही डीआरएचपी दायर किया है और इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर देते हैं। आईपीओ की शुरुआत 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक रहने वाली है।

IPO Opening Date Aug 10, 2021
IPO Closing Date Aug 13, 2021
Issue Type Fixed Price Issue IPO
Face Value ₹10 per equity share
IPO Price ₹121 per equity share
Market Lot 1000 Shares
Min Order Quantity 1000 Shares
Listing At BSE SME
Issue Size 8,400,000 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹101.64 Cr)
Fresh Issue 5,400,000 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹65.34 Cr)
Offer for Sale 3,000,000 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹36.30 Cr)

Aashka Hospitals IPO Listing

चलिए अब बात कर लेते है, आशका हॉस्पिटल्स की लिस्टिंग के बारे में, तो आपकी जानकारी बता दे की आशका हॉस्पिटल्स का शेयर अगस्त के तीसरे हफ्ते में लिस्ट होगा। लेकिन आने वाले दिनों में लिस्टिंग डेट को बदल दिया जाता है, तो इस लेख को अपडेट कर दिया जयेगा।

Aashka Hospitals IPO Price

आशका हॉस्पिटल्स आईपीओ के शेयर प्राइस की बात करे तो अगर आप इस आईपीओ में भाग लेना चाहते है तो आपको पूरा लोट खरीदना होगा, जिसमे आपको कुल 1000 शेयर लेने होंगे और एक शेयर की कीमत 121 रुपये है। कम से कम और ज्यादा से ज्यादा आप एक ही अलॉट इस आईपीओ का खरीद सकते है।

Application Lots Shares Amount (Cut-off)
Minimum 1 1000 ₹121,000
Maximum 1 1000 ₹121,000

Aashka Hospitals IPO Allotment

अगर आपको आशका हॉस्पिटल्स आईपीओ मिल जाता है, तो आपके डिमैट अकाउंट में लगभग 18 अगस्त 2021 यह शेयर दिखाई देने लगेंगे। जिसके बाद आप इन्हे अपने पास लॉन्ग टर्म के लिए भी रख सकते है और उसी समय बेच भी सकते है।

Aashka Hospitals Ltd. IPO Minimum Lot

आशका हॉस्पिटल्स का न्यूनतम लॉट 1000 शेयर का है और इसकी कीमत आपको लगभग 1,21,000 होगी। दूसरी ओर, अधिकतम लॉट साइज भी 1000 शेयर का है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकरी के लिए बता दे की आप एक शेयर नहीं ले सकतेम, आपको पूरा अलॉट लेना होता है, लेकिन जब लिस्ट हो जायेगा तब आप एक शेयर भी खरीद सकेंगे।

Aashka Hospitals IPO Promoter Holding

Pre Issue Shareholding 91.67%
Post Issue Shareholding 61.24%

How to Apply IPO ?

अगर आप Aashka Hospitals Limited के IPO में भाग लेना चाहते है, लेकिन आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आज ही आप Upstox पर अपना Demat Account Open करवा सकते है। जिसके बाद आप इस आईपीओ में और अन्य आईपीओ में भाग ले सकेंगे और आईपीओ से पैसा कमा सकेंगे। ऐसे ही आने वाले सभी आईपीओ की जानकारी सबसे हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OPEN DEMAT ACCOUNT WITH UPSTOX

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here