Home भारत दाती महाराज की गिरफ़्तारी नहीं होने पर कोर्ट से लगी दिल्ली पुलिस...

दाती महाराज की गिरफ़्तारी नहीं होने पर कोर्ट से लगी दिल्ली पुलिस को फटकार

दाती महाराज की गिरफ़्तारी नहीं होने पर कोर्ट से लगी दिल्ली पुलिस को फटकार: दिल्ली पुलिस को दाती महाराज की बलात्कार के आरोप में सर्च वारंट होने के बावजूद गिरफ़्तारी नहीं होने पर कोर्ट से फटकार मिली है| बता दें की दिल्ली की अदालत ने आज दिल्ली पुलिस से पूछा की दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट होने बावजूद भी अब तक गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई है?

दाती महाराज की गिरफ़्तारी नहीं होने पर कोर्ट से लगी दिल्ली पुलिस को फटकार

अदालत ने अब इस मामले में आदेश जारी कहा है की अब इस मामले की जाँच डीसीपी क्राइम ब्रांचे की निगरानी में हो और हर हफ्ते मामले की प्रोग्रेस या स्टेटस रिपोर्ट अदालत में पेश हो| कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जाँच में तेजी लाने के लिए भी कहा है| अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी|

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट को बताया था की दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोपी की जाँच चल रही है और जाँच को अंजाम तक ले जाने के लिए पूरी कोशिश जारी है| मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट अनुराग दास की कोर्ट में पेश की गई तीन पन्नो की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया की जो आरोप महिला ने लगाए है वो दो साल पुरानी घटना है|

लंदन के मैडम तुसाद में जल्द लगेगा योग गुरु बाबा रामदेव का स्टेचू

दिल्ली पुलिस ने इस रिपोर्ट में कहा की ेयह दो साल पुरानी घटना की शिकायत है जिसकी अभी सत्यता की जाँच की जा रही है| आरोप को साबित करने के लिए सबूत जुटाए जा रहे है| आरोपों की प्रमाणिकता की जाँच जारी है| इस मामले में हर संभव प्रयास किए जा रहे है|


पुलिस ने कोर्ट को इस मामले में इकठा किए गए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत के बारे में बताया| मजिस्ट्रेट अदालत ने अब मामले को मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था| पुलिस ने आज कोर्ट को बताया की 19 जून को आरोपी से व्यापक पूछताछ की है| आरोपी दाती महाराज ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोप को बेबुनियाद बताया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here