Home शिक्षा बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रेरणा राज ने इतने अंक प्राप्त...

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रेरणा राज ने इतने अंक प्राप्त कर किया टॉप

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रेरणा राज ने इतने अंक प्राप्त कर किया टॉप: बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित इस साल की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को आज 26 जून श्याम 4 बजे के बाद जारी कर दिया| बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2018 का स्टूडेंट्स को काफी समय से इंतजार था| बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी होने में काफी समय लगा लेकिन आख़िरकार नतीजे घोषित कर ही दिए गए| बिहार बोर्ड 12वीं की तरह ही 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने टॉप कर अपना परचम लहराया है| बता दें की इस बिहार बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारने में सफल रही| बिहार 10th क्लास प् पासिंग प्रतिशत 68.89रहा जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है|

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रेरणा राज ने इतने अंक प्राप्त कर किया टॉप

सिमल्तुला स्‍कूल की छात्रा प्रेरणा राज ने 457 नंबर यानी की 91.4% अंक कर बिहार दसवीं कक्षा में टॉप किया, वहीं दूसरे स्‍थान पर प्रज्ञा और श‍िखा कुमारी रही हैं। तीसरे स्‍थान प्राप्त करने में अनुप्र‍िया कुमारी सफल रही ने ज‍िन्‍हें 452 नंबर प्राप्‍त किए हैं। बता दें क‍ि टॉप 10 में 23 छात्रों को जगह म‍िली हैं जिसमें 16 सिमल्तुला स्कूल से ही हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

आपको बता दें की बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में सबसे अधिक स्टूडेंट्स नालंदा जिले के है| इस जिले का पास प्रतिशत 82 फीसदी रहा है| वही सबसे कम छात्र कैमूर जिले से पास हुए है| यहाँ का पास प्रतिशत 56.49 फीसदी दर्ज किया गया है|

आपको जानकारी दें दें की इस बिहार बोर्ड की परीक्षा में करीब 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था| 6 जून को बिहार बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी किये थे| पिछले साल बिहार बोर्ड ने दसवीं के परिणाम 22 जून को जारी किए थे|

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट के सुबह से इंतजार किया जा रहा था और पहले यह खबरे थी की बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम सुबह करीब 11.30 बजे घोषित करेगा लेकिन नतीजे जारी करने में थोड़ा और समय लेते हुए बोर्ड ने आखरी में श्याम को परिणाम जारी कर छात्रों को राहत दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here