Home भारत केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रुपए घटाकर लोगों...

केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रुपए घटाकर लोगों को दी थोड़ी राहत

केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रुपए घटाकर लोगों को दी थोड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल के डैम में लगातार काफी दिनों से चली आ रही बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए केरल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है| न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रूपये की कमी करने का फैसला लिया है| बता दें उपभोक्ता को ये लाभ 1 जून से मिलेगा| आपको जानकारी दें दें की भारत के हर राज्य की सरकार केंद्र सरकार लगायी गई एक्साइज ड्यूटी एक अलावा भी पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाती है, केरल सरकार ने इसी वैट में एक रूपये की कटौती करने का निर्णय लिया है|

केरल सरकार ने  पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 रुपए घटाकर लोगों को दी थोड़ी राहत

गौर करने वाली बात यह है की लगातार पिछले 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के प्राइस में बढ़ोतरी के बाद आज 1 पैसे की मामूली कमी आई है| पहले यह खबर तह की पेट्रोल पर 60 पैसे की कमी की गई है| हीं डीजल की कीमत में 56 पैसे कमी होने की खबरे थी लेकिन तेज कंपनी ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए इनके अपवाह करार दिया|

UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ

आज तेल के दामों में कमी होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर है तो वही मुंबई में पेट्रोल 86.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है| बात करे डीजल की तो दिल्ली में इसकी कीमत 69.30 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 73.78 रुपए प्रति लीटर है|

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली कमी के पीछे कारण बताया जा रहा है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है। केंद्र सरकार की तरफ से ईंधन के दामों में गिरावट के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने लगाया अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच मंगलवार 29 मई को सीएनजी के दाम भी 1.36 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ा दिए गए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 19 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसके बाद तेल कंपनियों ने 14 मई से अब तक पेट्रोल के दाम 3.80 रुपए और डीजल के दाम में 3.38 रुपए बढ़ा दिए। एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकारें अपने संभावित अतिरिक्त राजस्व-लाभ को छोड़ें तो पेट्रोल 2.65 रुपए और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here