Home शिक्षा UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ

UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ

UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के द्वारा इस साल आयोजित करवाया गया उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 के रिजल्ट जारी कर दिए गए है| यह एंट्रेंस एग्जाम इंजिनियरिंग संस्थानों के कई कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है जैसे B.Tech, B.Arch, B.Des, B.Pharm, BHMCT, BFAD और BFA. यह एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हर साल इन कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आयोजित करवाया जाता है| बता दें की इस साल UPSEE 2018 की परीक्षा 29 अप्रैल को प्रदेशभर के चुनिंदा एग्जाम सेंटर पर हुई थी जिनमें तकरीबन 1.78 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था|

UPSEE Result 2018: यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018 घोषित हुआ

यूपीएसईई रिजल्‍ट 2018

साल 2018 में उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम में 156452 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी| जिनमें से 143551 उम्‍मीदवार परीक्षा पास करे में कामयाब रहे| इस परीक्षा में 36567 लड़कियां और 106984 लड़के ने भाग लिया था| इस परीक्षा में 74.53 फीसदी लड़के तो वही 25.47 फीसदी लड़कियां ही परीक्षा को पास करे में सफल रही| बता दें की UPSEE रिजल्ट 2018 को प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्‍यक्षता में जारी किया गया| रिजल्ट के घोषित होने के मौके पर AKTU के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद रहे|

JEECUP Result 2018: UP पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

अगर कोर्स के हिसाब से देखा जाए तो UPSEE 2018 के बीटेक एंट्रेंस एग्‍जाम में 94827 स्‍टूडेंट (93.06 फीसदी ), बीफार्मा में 13923 (82.57 फीसदी), बीआर्क में 4128 (91.63 फीसदी), एमबीए में 6434 (94.39 फीसदी) और एमसीए एंट्रेंस एग्‍जाम में 1487 (88.67 फीसदी) कैंडिडेट्स सफल रहे|

Maharashtra HSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित

– बीटेक कोर्स के एंट्रेंस एग्‍जाम में गौतमबुद्धनगर के आदित्‍य सिंह ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, वही मेरठ के दीपांकुर कंसल दूसरे स्‍थान प्राप्त करने के कामयाब रहे|

– बीफार्मा कोर्स के एंट्रेंस एग्‍जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले पायदान पर रहे है, जबकि मुज़फ्फरनगर के ल्व्सि दूसरे स्‍थान पर रहे|

– बीआर्क कोर्स के एंट्रेंस एग्‍जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले नंबर हासिल करने में सफल रहे है, जबकि लखनऊ की ईशिका दूसरे नंबर पर रहीं|

– बता दें की UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून 2018 से शुरू होगी| इसके अलावा 29 और 30 जुलाई को सरकारी संस्थानों की बची सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here