दिल्ली -एनसीआर में आज आ सकता है आंधी-तूफान: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज शुक्रवार को एक बार फिर आंधी-तूफान आने की सम्भावना जताई गई है| आईएमडी ने चेतावनी जारी कर करते हुए बताया की राजधानी दिल्ली में आज आंधी-तूफान आने की आशंका है| वही दिल्ली से सटे हरियाणा के जींद, भिवानी चरखी-दादरी, झज्जर, कोसली और आसपास के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई है|
बीते गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में श्याम के समय मौसम ने जबरदस्त करवट ली थी| दिनभर तेज धूप के बाद श्याम के समय अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में थोड़ी बहुत बूंदाबांदी भी हुई| मौसम में बदला और तेज हवा और बंडाबंदी से दिल्ली वालों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिली|
मध्य प्रदेश: भोपाल में महिला की रेप के बाद हत्या, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पढ़कर कांप जाएगी रूह
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित उत्तर भारत कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से रुक-रुककर आंधी-तूफान का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार शाम को भी तेज हवा चलने के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।
तेज हवाओं के साथ धूल का उड़ना लोगों के लिए काफी समय से परेशानी का सबब बना हुआ है| कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खम्भे गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई| पिछले काफी समय से दिल्ली और उत्तर भारत के ने राज्यों में अचानक मौसम के बदले इस तेवर ने कई लोगों की जान ले ली है वही कई लोगों को घायल भी किया है|
मौसम विभाग की तरफ से आंधी-तूफान को लेकर बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है| आप सभी लोगों को सलाह दी जाती है अधिक जरुरत होने पर ही घर से बहार निकलने| घर से निकलने से पहले एक बार लेटेस्ट न्यूज़ देख कर निकलने और अपने साथ टॉर्च, आदि अन्य जरुरी सामान लेकर निकले| अगर आप रास्ते में और तेज हवा चलने लगे तो किसी खम्भे, पड़े, बड़े-बड़े होर्डिंग आदि के पास ना खड़े हो|