Home त्यौहार सुप्रभात पर शायरी 2021 | Suprabhat Messages, SMS, Quotes, Shayari, Kavita, Status,...

सुप्रभात पर शायरी 2021 | Suprabhat Messages, SMS, Quotes, Shayari, Kavita, Status, Images

सुप्रभात पर शायरी 2021 | Suprabhat Messages, SMS, Quotes, Shayari, Kavita, Status, Images: सबसे पहले हिंदी देख न्यूज़ की तरफ से आपको सुप्रभात, सुबह हो चुकी है और आप सभी को अब अपने बैड हो छोड़ना होगा| सोशल मीडिया के इस जमाने में आप सभी लोग सुबह-सुबह व्हाट्सप्प, फेसबुक, आदि सोशल मीडिया नेटवर्क की मदद से अपने दोस्तों को सुप्रभात सन्देश भेजने के लिए इंटरनेट पर नए-नए मैसेज, कोट्स, शायरी, कविता, स्टेटस आदि ढूंढ रहे होंगे| आज हम आपको इस पोस्ट में सुप्रभात से जुड़े बेहद ही खूबसूरत मैसेज, कविता, शुभकामना सन्देश, शायरी, कोट्स इमेज, फोट, पिक्चर आदि शेयर कर रहे है| इन संदेशो की सहायता से आप अपने दोस्तों, पति, पत्नी, परिवार के सदस्यों आदि को शुभ सुप्रभात कह सकते है| तो चलिए अब शुरू करते है सुप्रभात सन्देश पढ़ना हिंदी में|

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Messages

एक नये दिन की शुरुआत हो;

मेरी दिलरुबा मेरे साथ हो;

उसके हाथों में मेरा हाथ हो;

और बस प्यार ही प्यार हो।

सुप्रभात।

कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,

सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान

अपने आप को बदले तो दुनिया

अपने आप बदल जायेगी।

सुप्रभात।

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

सुप्रभात SMS 2021

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये;

दिन का उजाला शान बनकर आये;

कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी;

हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।

सुप्रभात।

एक नये दिन की शुरुआत हो;

मेरी दिलरुबा मेरे साथ हो;

उसके हाथों में मेरा हाथ हो;

और बस प्यार ही प्यार हो।

सुप्रभात।

कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,

सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान

अपने आप को बदले तो दुनिया

अपने आप बदल जायेगी।

सुप्रभात।

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये;

दिन का उजाला शान बनकर आये;

कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी;

हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।

सुप्रभात।

बुद्ध पूर्णिमा 2018 विशेस, मैसेज, कोट्स, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Quotes

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…

******

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय

हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…

सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…

चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!!

*******

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा

फूलों और बहारों ने, है रंग अपना  बिखेरा

बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का

जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!

Suprabhat My Love.

******

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,

जितनी भी खुशियाॅं आज आपके पास हैं

उससे भी ज्यादा कल हों…

इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी सुप्रभात

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Shayari

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात

आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सुप्रभात

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
शुभ दिन

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुप्रभात

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत।
सुप्रभात

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Status For Whatsapp

पति महोदय सो रहे थे

जैसे ही सुबह आँख खुली

बीवी के लिये चाय बनाने किचन में भागे

अभी चाय बनाने रखी ही थी कि
याद आया –

“बीवी तो मायके गयी हुई है”
धत्त तेरे की इतना खौफ  ?

पुलिस को एक ऐसी बोडी मिली है,
जिसके काले दांत है…
घोसले जैसे बाल है…
पागलों जैसी सकल है…
.
.
मुझे तेरी चिंता हो रही है,
Please जरा Miss call तो मार न यार…
suprabhat

आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठण्ड में कपकपाये से लगते हो,
निखर आई है सुरत आपकी,
बहोत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो…

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Kavita

??????????
*?प्यारी सी सुबह में आपका स्वागत है..!*
*”आशीर्वाद ” मिले बड़ो से..* *”स्नेह” मिले अपनों से..*
*”खुशियां” मिले जग से.. “”यही प्रार्थना” है प्रभु से..*
*सब खुश रहे आप से और आप खुश रहे सबसे.!!*
*”दुनियां के रेन बसेरे में..पता नही कितने दिन रहना है”*
*”जीत लो सबके दिलो को..बस यही जीवन का गहना है”..!!?*
*??शुभ प्रभात??*
*??राधे राधे??*
*???”जय श्री कृष्णा”???*

*पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है” “जिसको समस्या न हो”*
? *”और”* ?
*”पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है” “जिसका कोई समाधान न हो…*??
*मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,*
*रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।*?
? *शुभप्रभात* ?

✍ जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास…क्या फर्क पड़ता हैं,
“अनमोल रिश्तों”
का तो बस “एहसास” ही काफी हैं !
?? *आपका दिन शुभ हो…*??
* ? *

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

Suprabhat Poem

चांदनी सी बिखरी,
कोमल पत्तो पर,
छितराती उज्जवल चमक सी उन पर,
बदल कर पल्लव चांदी रूप में,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।

*****

दिन ढला चांदनी बिखरी,
सूरज की किरणें लगतीं,
स्वर्ण माला सी,
प्रतीत होता जैसे मातृभूमि ने,
स्वर्णरूपी प्राकृतिक माला पहनी,
ढला अंधेरा रात कटी,
दिन के नव प्रकाश में,
फिर बरसी प्रभात की ओस ।

Suprabhat Images

गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, जोक्स, SMS, कविता, इमेज

सुबह हो चुकी है उम्मीद करते है की आपने भी अपने दोस्तों, परिवार वालों को गुड मोर्निंग मेसेज, सन्देश भेज दिए होंगे या फिर भेजने जा रहे है| आशा करते है की आपको हमारी इस पोस्ट में सुप्रभात के बेहद ही अच्छे sms, शायरी, स्टेटस, इमेज मिली होंगी| हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here