Home त्यौहार (Labour Day 2022) Majdoor Diwas मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

(Labour Day 2022) Majdoor Diwas मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

Majdoor Diwas Nibandh, Kavita, Poster, Slogan, Bhashan: हर साल 1 मई को दुनियाभर में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिन को इंटरनेशनल लेबर डे या मई डे या अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता है| क्या आप इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे का उदेश्य जानते है? दुनिया के हर हिस्से में करोड़ मजदूर निवास करते है, दो वक्त की रोटी के लिए एक मजदूर को सुबह से लेकर रात तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है? तब जाकर उसे दो वक्त का खाना मिलता है| यूरोप के देशों को छोड़कर तकरीबन हर देश के मजदूर की हालत अच्छी नहीं है| इस दिन को इसलिए मनाया जाता है ताकि मजदूरो को उनका हक्क दिलाया जाए, उन्हें किसी भी प्रकार के शोषण से बचाया जाए|

Labor Day, International Labor Day, International Labor Day, 1st May Day, Majdoor Diwas Shayari Quotes Status Wishes in Hindi & English With HD Images or Whatsapp DP

आज हम इस पोस्ट में मजदूर दिवस पर निबंध, कविता, पोस्टर स्लोगन शेयर कर रहे है| जिनकी मदद से आप जानेंगे की मजदूर की क्या समस्या है? आदि के बारे| स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट के सामने कई एग्जाम में लेबर डे या श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस पर निबंध लिखने को आ जाता है| लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अच्छा नहीं लिख पाते| आज आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद काफी जानकारी हासिल कर पाएँगे|

Labour Day: मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज Quotes & Images

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

मजदूर दिवस निबंध

मजदूर दिवस पर निबंध लिखने के लिए बड़े सरकारी एग्जाम में और स्कूल, कॉलेज आदि के पेपर में भी कहा जाता है| असल में मजदूर दिवस को सेलिब्रेट ही इसलिए किया जाता है की दुनिया हर कोने में रहने वाले मजदूरों की स्तिथि में सुधर किया जाए और उन्हें बुनियादी सुविधाए प्रदान की जाए| मजदूर दिवस की शुरुआत दुनिया में 1 मई 1886 हुई थी, वही भारत में श्रमिक दिवस की शुरुआत किसान पार्टी ऑफ हिन्‍दुस्‍तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में हुई थी| आपने सुना होगा की चीन, भारत में काफी सस्ते मजदूर है? क्या आपने कभी सोचा है की ये मजदूर कोन है? ये हम मजदूर हम में से ही है| असल में ये वे लोग है हाथ काम जानते है फिर वो भले ही एक मशीन बनाने वाला व्यक्ति हो या फिर राज मिस्त्री| दुनिया के कई देशों में अब भी मजदूरों को उनके काम के हिसाब से सही वेतन नही मिलता है, जहा वेतन ठीक मिलता है वहा उनसे 12 घंटे या फिर उसे से अधिक काम करवाया जाता है| लेकिन भारत सहित दुनिया के तकरीबन सभी देशों में मजदूर से केवल 8 घंटे काम करवाने का नियम है| जो शायद ही कुछ देशों में फॉलो किया जाता हो|

मजदूर दिवस शायरी Labour Day Shayari in Hindi Workers Day श्रमिक दिवस शुभकामना संदेश

Labour Day Essay in Hindi

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

मजदूर दिवस कविता

नीचे एक बेहद ही अच्छी मजदूर दिवस पर कविता हमने शेयर की है आप इस कविता के माध्यम से अपनी फीलिंग को बयाँ कर सकते है|

दो ठो मजबूत हाथ
दो ठो बलिष्ट पाँव
बस इतना ही
और हमारी तस्वीरें हुई मुकम्मल

धड़ के ऊपर का अंश
सिरे से ही गायब क्यों ?

Labour Day Poem in Hindi

बीच में सिर होता है ना बच्चे
और सिर भीतर दिमाग
बस वही नहीं चाहिये यहाँ

यही दिमाग तो बेलगाम हरकतें करता है
और गड़बड़ इसकी हरकतों से पैदा होती है

ऐसे ही तो चित्रित होती है
देश-दुनिया के मजदूरों की तस्वीरें
धड़ विहीन सिर के

और सुनो,
इनमें रंग मत भरना
ये ऐसे ही शोभा देती हैं
श्वेत-श्याम नहीं तो सलेटी

कोमलता का एक भी लहराती वलय रेखा
यहाँ मत उकेरो

अब लाओ
ले आओ
यहीं बगल में अट्टा दो
सींगों वाले सिरों वाली प्रबुद्धजनों की रंगीन तस्वीरों को
यहाँ बगल में

इस तरह चित्रों के संसार में भी
दो दुनिया इकट्ठा होती हैं
विपरीत दिशाओं में जाने के लिए

मजदूर पलायन कोट्स शायरी स्टेटस | Labour (Majdoor) Palayan Quotes Shayari Status in Hindi

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

मजदूर दिवस स्लोगन

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

गुजरात दिवस विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

मजदूर दिवस पोस्टर

मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण मजदूर दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन, भाषण

मजदूर दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज

आपको हमारी ये पोस्ट कैसे लगी? हमे कमेंट में बताए अगर आपको इस पोस्ट को जानकारी गलत लगती है या फिर कोई जानकारी जुडवाना चाहते है तो हमे कमेंट में बताए| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here