Home टेक Google Pixel 7a  Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज...

Google Pixel 7a  Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले गूगल के पहले फोल्डेबल स्माटफोन (Google Foldable Smartphone) के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने बुधवार को हुए इवेंट में Google Pixel 7a  Foldable Smartphone को लॉन्च किया था। कंपनी का यह पहला फोल्डेबल स्माटफोन होगा, तो चलिए जानते हैं इसमें आपको कौन कौन सी नई फीचर्स मिल सकते है? फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, इंटरनल स्टोरेज इत्यादि जानकारी जानने वाले है।

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

Google Pixel 7a Foldable Smartphone Review in Hindi, Google Pixel 7a Fold Full Specification, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Google Pixel 7a  Foldable Smartphone Review in Hindi

Google Pixel 7a Foldable Smartphone की कीमत की बात करें तो 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) है। ओब्सीडियन और पोर्सिलेन दो कलर ऑप्शन इसमें आपको देखने को मिलते हैं।

Vivo X Flip Foldable Leaked Specification Review, लॉच डेट, कैमरा, बैटरी, रैम, डिस्प्ले इत्यादि जानकारी!

Offers and Discounts

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 7a Foldable Smartphone अभी फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और अगले महीने से इसकी शिपिंग शुरू कर दी जाएगी। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक कंपनी के इस फोल्डेबल स्माटफोन को कुछ ही देशों में उपलब्ध कराया जायेगा। गूगल कंपनी ने दावा किया है कि प्री-ऑर्डर  करने वाले ग्राहकों को पिक्सेल वॉच मुफ्त में मिलने वाली है। साथ में 6 महीने के लिए 2GB गूगल वन और 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

Display & RAM

Google Pixel 7a Foldable Smartphone में आपको 7.6 इंच की इनर डिस्प्ले मिलती है, जिसका 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी प्लस ओलेड आउटर डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन  मिलती है, जबकि अंदर वाली डिस्प्ले के लिए आपको प्लास्टिक कोटिंग मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर मिल जाता है, जो टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB रैम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 5 साल तक आपको पिक्सेल अपडेट मिलने वाले हैं।

Camera & Battery

फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सेल 7a फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फेस अनलॉक फीचर भी मिलने वाला इसमें आपको मिलने वाला है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन हैं।  बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 4821mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम और 72 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम  मिलता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here