साउथ कोरिया के साथ आधिकारिक बातचीत के प्रस्ताव को उत्तर कोरिया ने मान लिया है| साउथ कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता बाइक-तेई-ह्यून ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया की उत्तर कोरिया ने अपने नार्थ कोरिया ने अपने दक्षिण में स्थित पडोसी को 10:16 बजे फैक्स के माध्यम से सूचना दी की वह दक्षिण कोरिया के बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार करता है|
बता दें की दोनों देशो के बीच यह बातचीत विसैन्यीकृत क्षेत्र में स्थित संघर्ष विराम गांव पनमुनजोम में आरोजित की जाएगी| यह बैठक 9 जनवरी को आयोजित होगी| इसकी मुलाकात की आधिकारिक घोषणा किम जोंग उन के जन्मदिन के एक दिन बाद की गई| इस घोषणा से पहले उत्तर कोरिया ने पहल करते हुए सीमा पर एक टेलीफोन हॉटलाइन की शुरुआत की|
खबरों के अनुसार दोनों देशो ने दस्तावेजों के आदान-प्रदान कर के आपस में बातचीत करने पर सहमति जाहिर की है| इस मुलाकात के माध्यम से दोनों देशो के बीच विवादों को सुझाने तथा दक्षिण कोरिया में फरवरी महीने में आयोजित होने वाले शीतकालीन पैराओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया के खिलाड़यिों के हिस्सा जैसे मसलो पर भी विचार किया जाएगा|
किम जोंग उन ने इस सप्ताह कहा था की इस खेलो में उनके देश के खिलाड़ियों को भेजना एकता दिखने का एक बेहतरीन अवसर है| इससे पहले कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई इन ने नार्थ कोरिया के खिलाड़ियों के खेलो में भाग लेने से दोनों देशो के बीच मनमुटाव को कम करने में सफतला मिलेगी|
यह भी पढ़े- पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारतीय राजनयिक पर उठाए सवाल
आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|
दोनों देशो के बिछ काफी लम्बे समय से कोई बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन अब दक्षिण कोरिया अपनी तरफ से हरसंभव कदम उठा रहे है| दक्षिण कोरिया ने पड़ोसी देश के साथ रिश्तो को बेहतर करने के लिए अमेरिका के साथ होने वाले युद्ध अभ्यास को भी टाल दिया| इस युद्ध अभ्यास को शीतकालीन खेलों के मद्देनजर कुछ समय के लिए टाला गया है|