Home सुर्खियां आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला...

आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) 200 और 50 रुपए के नोट के बाद अब बाजार में 10 रुपए ने नए नोट लाने जा रहा है| यह नया 10 रुपए का नोट महात्मा गाँधी की सीरीज़ के तहत जारी किया जाएगा, अभी तक जारी किए गए नए नोट से काफी अलग होगा, गौरतलब है की इसका रंग भी अलग होगा| खबरों के अनुसार रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसके लिए तैयारियाँ भी शुरू कर दी है और अभी तक केंद्रीय बैंक ने 10 रुपए के 100 करोड़ नोट को छाप भी लिया है|

आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|


आपको बता दें की पिछले सप्ताह ही केंद्रीय बैंक ऑफ़ सरकार से इसके डिजाइन के लिए हरी झंडी मिली है| 10 रुपए का नया नोट चॉकलेट ब्राउन रंग होगा, जो बाकि नोट के मुकाबले काफी अलग दिखेगा| इस नोट में आपको ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर तस्वीर भी नजर आएगी| इस नए नोट में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और इसमें पहले के मुकाबले सुरक्षा ध्यान में रखा गया है| इसमें नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का ‘L’ अक्षर होगा और पीछे की तरफ छपाई का वर्ष लिखा होगा।

 

आपको यह भी बता दें की 10 रुपए के नोट में इससे पहले बदलाव 12 साल पहले 2005 में किया गया था| साल 2017 में रिज़र्व बैंक ने 200 और 50 रुपए के नए नोट की सीरीज जारी की थी| भारत सरकार ने 8 नवंबर 2016 में एक बड़ा ऐलान करते हुए बाजार में मौजूद सभी 1000 और 500 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया था| इसके बदले में सरकार ने 2000 और 500 रुपए की नई सीरीज जारी की थी|

ये भी पढ़े- 5000 और 10000 के नोट भी कभी चला करते थे भारत में

जेट एयरवेज के पायलट ने महिला को-पायलट को मारा थपड, दोनों पायलट विमान को हवा में ही छोड़ कॉकपिट से आए बाहर

लोकसभा में वित् मंत्री अरुण जेटली ने ने जानकारी दी की 8 दिसंबर तक रिज़र्व बैंक ने 500 रुपए के 16.96 अरब नोट (संख्या) और 2000 के 3.6 अरब (संख्या) प्रिंट किया। इन नोटों का कुल मूल्य 15 लाख करोड़ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here