Home सुर्खियां पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारतीय राजनयिक पर...

पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारतीय राजनयिक पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जासूसी के आरोप में कथित तौर पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक ओर नया वीडियो जारी किया है| इस वीडियो में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव उनकी माँ और पत्नी से हुई मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे है| वीडियो में कुलभूषण जाधव बोलते हुए दिख रहे है की मुलाकात के समय उनकी माँ और पत्नी डरी हुई थी| उन्होंने भारतीय राजनयिक पर यह आरोप भी लगाया की भारतीय राजनयिक मेरी माँ और पत्नी से चिल्ला कर बोल रहे थे| रिपोर्ट में जाधव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठे सवालो के बारे में कहा की उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है|

पाकिस्तान ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारतीय राजनयिक पर उठाए सवाल

जाधव ने कहा की उनकी माँ मुझे से मिलकर खुश थी| इस वीडियो में जाधव उल्टा भारतीय अधिकारियों पर यह आरोप लगा रहे है की उन्होंने मेरी माँ को अपमानित किया| उन्होंने वीडियो में कहा की इस्लामाबाद की फ्लाइट के समय भारतीय अधिकारी उनकी माँ को बेइज्जत किया| जाधव ने आगे कहा की मुझ से मुलाकात के समय मौजूद राजनयिक मेरी माँ पर चिल्ला रहे थे, जिसके कारण वह काफी डरी हुई थी|

 

ये भी पढ़े- आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|

जेट एयरवेज के पायलट ने महिला को-पायलट को मारा थपड, दोनों पायलट विमान को हवा में ही छोड़ कॉकपिट से आए बाहर

पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में कैद कुलभूषण जाधव का यह वीडियो एक ऐसे समय में सामने आया है| जब इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के इस मुलाकात वाले कदम पर सवाल किए थे| आपको बता दें की पिछले साल 25 दिसंबर को जाधव की माँ और पत्नी इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इनकी मुलकात करवाई गई थी| इस मुलाकात पर भारत सरकार ने सवाल खड़े किए थे तथा पाकिस्तान की मीडिया के द्वारा जाधव के परिवार को अपमानित किए जाने पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथो लिया था| भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच इस मुलकात को लेकर पहले ही कुछ नियम व शर्ते राखी गई थी| जिसमे से मीडिया को इस मुलाकात से दूर रखना भी था| लेकिन पाकिस्तान ने इसे नजरअंदाज करते हुए, मुलाकात के बाद बाहर आई उनकी माँ और पत्नी से वह पर मौजूद मीडिया ने अपमानित करने वाले सवाल किए थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here