Home शायरी लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Laddoo/Laddu Gopal Ji Quotes Shayari...

लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Laddoo/Laddu Gopal Ji Quotes Shayari Status Caption in Hindi

जय श्री कृष्णा दोस्तों, आज हम आपके लिए लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि लेकर आए हैं। जैसा कि आप सभी को मालूम है लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के बाल अवतार है, जो कि बेहद सुंदर और सुशील है। भारत में लाखों-करोड़ों लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा विराजमान करते हैं, और दिन-रात अपने बच्चे की तरह उनकी सेवा करते हैं, इस प्रेमभाव को देखते हुए आज हम आपके लिए Laddoo Gopal Ji Quotes Shayari Status Caption इत्यादि लेकर आए हम आशा करते हैं कि आपको यह कलेक्शन अवश्य पसंद आएगा।

श्री कृष्णा (जन्माष्टमी) मेहंदी डिजाइन और टैटू | Shri Krishna (Janmashtami) Mehndi Designs & Tattoo Images

Best Collection of Laddoo/Laddu Gopal Ji Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Story Insta Reels Snapchat Twitter | लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन

Laddoo Gopal Ji Quotes in Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि लोक लड्डू गोपाल (Laddoo Gopal) की सेवा इस प्रेम भाव से करते हैं कि जब कोई व्यक्ति इस सेवा को पहली बार देखता है तो वह हैरान रह जाता है, जी हां दोस्तों आपको बता दे कि लड्डू गोपाल को रोजाना सुबह निहला-दुलैया जाता है और हर वह चीज लड्डू गोपाल जी को खिलाई जाती है, जो वह खुद खाते हैं पहले लड्डू गोपाल जी को खिलाया जाता है फिर घर के बाकी सदस्य उसका सेवन प्रसाद के रूप में करते हैं। त्योहारों पर जिस प्रकार हम अपने और अपने बच्चों के लिए नए-नए वस्त्र लाते हैं उसी प्रकार लड्डू गोपाल के लिए भी नहीं बस्तर लाए जाते हैं और उनका बेहद खूबसूरत सिंगार किया जाता है।

2023 Top 20+ Lord Krishna Images, श्री कृष्णा की फोटो, लड्डू गोपाल वॉलपेपर

लड्डू-गोपाल का जनम भया था,
इस दिन अपना रूप लया था .
माखन-मिश्री का भोग लगाए,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाये.

हो रही है जय-जयकार,
लड्डू-गोपाल आने को तैयार.
सज गए है सभी दरबार,
आ जाओ श्री-कृष्ण सरकार.

घर घर लड्डु गोपाल हैं
हरकतों से इनकी सभी मैया का यशोदा जैसा हाल है

गिटार बजाये लाला उड़ाये पतंग है
लाला की हरकतो से मां मेरी तंग है

Laddoo Gopal Ji Shayari  in Hindi

ऐसा कहा जाता है कि लड्डू गोपाल (Laddoo Gopal) की सेवा करना और उनको अपने घर में प्रस्थान करना बेहद कठिन होता है, लेकिन इसके बावजूद देखा जाता है कि लाखों-करोड़ों लोग लड्डू गोपाल अपने घर में प्रस्थान करते हैं और उनकी दिन-रात बड़े प्रेम भाव से सेवा करते हैं, इसकी एक झलक हमें वृंदावन में देखने को मिलती है। जहां पर बांके बिहारी के लाखों करोड़ों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण जी के कृष्ण के लिए आते हैं और अपने साथ में लड्डू गोपाल जी को भी वहां पर लेकर आते हैं लोगों के हाथों में प्यारी प्यारी टोकरियों में प्यारे से लड्डू गोपाल होते हैं जो सभी का मन मोह लेते हैं।

Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi | बांके बिहारी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

झूला-झूल रहे प्यार से नंदलाल,
दिखाई दे रहे एकदम कमाल .
कर रहे अपने भक्तों को निहाल,
मना रहे जन्माष्टमी धमाल .

मुकुट सिर मोर का,
मेरे चित चोर का.
है बंधन डोर का,
आनंद तेरे शोर का.

लाला मेरा रोज दिखाये नये नये रंग है
कभी बजाये बांसुरी लाला कभी उड़ाये पतंग है
फोन दिन भर लेके बैठा रहे
बात करे राधा रानी के संग है

Laddoo Gopal Ji Status in Hindi

वृंदावन की हर एक दुसरी दुकान में आपको लड्डू गोपाल जी (Laddoo Gopal Ji) के वस्त्र गहने और सिंगार का सामान मिल जाते है इससे आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में लड्डू गोपाल कितने अधिक लोकप्रिय हैं यही कारण है कि आज हम आपके लिए लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि लेकर आए हैं .

जन्माष्टमी की आपको शुभकामनाये,
पूरी हो सभी मनोकामनाए.
लड्डू-गोपाल का आशीष बना रहे,
सिर पे उन्नती का ताज सजा रहे.

झूला सजाया है,
गुब्बारे लगाये है.
तेरे जन्मदिन को मनाने कान्हा,
कितने सारे भक्त आये है .

लड्डू गोपाल की दीवानी हुई मेरी आँखे हैं
अब तो ख्वाबों में भी राहें ये लड्डू गोपाल की झाँके हैं

Laddoo Gopal Ji Caption in Hindi

मंदिर सजाते है भोग बनाते है,
सुबह से व्रत रखकर कुछ नहीं खाते है.
ऐसे हम मेरे कान्हा,
तेरा जन्मदिन मनाते है

कृष्ण का जन्मदिन आया,
सारे जग में लहर लाया .
कृष्ण नाम की चढ़ गयी मस्ती,
कान्हा है क्यूंकि आज की हस्ती.

हम आशा करते हैं कि आपको लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन और लड्डू गोपाल जी की बारे में दी गई है जानकारी अवश्य पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है, तो इसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं। भगवान श्री कृष्ण, बांके बिहारी, राधा रानी इत्यादि विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन पढ़ना चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट पर आपकी जरूरत अनुसार सभी प्रकार का कंटेंट मिलने वाला है । धन्यवाद, राधे-राधे !

Vrindavan Shayari Status Quotes in Hindi | वृंदावन कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here