जम्मू-कश्मीर काजीगुंड में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना की टुकड़ी पर अचानक हमला कर दिया| सेना ने आतंकियों पर जवाबी कार्यवाही में हमला किया जिसमे सेना का एक जवान घायल हो गया| मिली जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच भरी गोली बारी जारी है| सेना ने पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान जारी है| सेना के घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है|
भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अभियान चलाया हुआ है, इसी बात से आतंकियों में दहशत का माहौल है| भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे का अभियान जारी है| ख़ुफ़िया एजेंसी के अनुसार बीते पिछले दो महीने में पाकिस्तान सीमा से लगभग 60 आतंकवादी कश्मीर सीमा में घुसने में सफल हुए है| इन आतंकियों में ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा संगठन के है| ये आतंकी 12 के ग्रुप में कश्मीर में घुसे है और इनके कश्मीर में किसी महफूज जगह छुपे होने की खबर है| सेना ने इन आतंकियों की तलाश में आभियान जलाया हुआ है और इसी बीच इनमे से कुछ आतंकी सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर भी रहे है|
ये भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: राहुल गांधी ने भरा नामांकन|
चक्रवाती तूफान ओखी: 400 मछुआरों को बचाया, 16 की मौत, 30 की तलाश में जुटी एयरफोर्स
आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है और इसी के तहत भारतीय सेना ने ‘तोरा-बोरा’ में भी प्रवेश कर लिया है। कुछ समय पहले भारतीय सेना ने बड़गाम के पाखरपोरा इलाके जैश के 4 आतंकियों को मारा था| इन आतंकियों के खात्मे से अब घाटी के सबसे संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश कर आतंकियों के खात्मे में अपने आभियान को और तेज कर दिया है|
जम्मू-कश्मीर का बडगाम जिले का पाखरपोरा इलाका घने जंगलो से घिरा है और सेना के अधिकारियो को आशंका है की आतंकी यहाँ बड़ी संख्या में छुपे हो सकते है|