Home सुर्खियां SBI ने बदला नियम अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर लगेगा...

SBI ने बदला नियम अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर लगेगा इतना जुर्माना|

अगर आपका भी अकाउंट है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में तो आज आपके लिए ये खबर पढ़ना जरुरी है| स्टेट बैंक ने अपने खाताधारको की लिए मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा तय करते हुए जुर्माने का भी प्रावधान किया है| देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वालो पर जुर्माना लगाने की पेशकश की है|

SBI ने बदला नियम अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर लगेगा इतना जुर्माना|

आईये आपको बताते है की एसबीआई कितना चार्ज लेगा अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस आ होने की सूरत में|

मेट्रो सिटी में एसबीआई के खाताधारकों को मिनिमम 3000 रुपए बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया गया| जिन खाताधारकों के कहते में 3000 से कम बैलेंस पाया गया उन्हें 30 रुपए चार्ज देना होगा| अगर आपके खाते में मंथली एवरेज बैलेंस 2999 रुपए से लेकर 1500 रुपए के बीच पाया गया तो आपको 30 रुपए और महीने में यह एवरेज बैलेंस 1499 से 750 रुपए के बीच है मिलने पर 40 रुपए जुर्माने के तौर पर देना होगा। अगर आपके अकाउंट में 750 रुपए से कम बैलेंस है तो आपको जुर्माने की तौर पर 50 एसबीआई बैंक को देने होंगे|

आईये जानते है ‘एक रुपये के नोट’ के 100 साल के सफर के बारे में, आज हुए इसे 100 साल पूरे|

SBI ने बदले नियम, 1 तारीख़ से इन खाता धारको को हो सकती है परेशानी|

एसबीआई ने अर्बन एरिया के अपने ग्राहकों के लिए खाते में 3000 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी किया| जबकि सेमी अर्बन एरिया के ग्राहकों को 2000 रुपए अपने अकाउंट में रखना जरुरी है| महीने के आखरी समय में अगर आपके खाते में 1999 रुपए से 1000 रुपए पाए जाते है तो आपको 20 रुपए चार्ज देना होगा| अगर खाते में 999 रुपए से 500 रुपए होने पर आपको 30 रुपए, 500 रुपए से कम पर आपको 40 रुपए दंड के रूप में बैंक को देने होंगे|

ग्रामीण इलाकों में यही सीमा 1000 रुपए रखी गई है| महीने के आखिर में 999 रुपए से लेकर 500 रुपए के बीच बैलेंस मिलने पर 20 रुपए जुर्माने के तौर पर चुकाने होंगे| वहीं अगर बैलेंस 499 से लेकर 250 रु है तो 30 रुपए और 249 से कम बैलेंस रहने पर 40 रुपए जुर्माना देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here