Home तथ्य Top 10: Soap Facts in Hindi – साबुन से जुडी अदभुत बातें

Top 10: Soap Facts in Hindi – साबुन से जुडी अदभुत बातें

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए साबुन से जुड़े 10 रोचक तथ्य लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आपको बता दें कि साबुन का इस्तेमाल आज दुनिया में हर कोई करता है। आपको बता दें कि आज हर घर मे हर प्रकार के साबुन देखने को मिल जाते हैं। जैसे कि हाथ धोने का साबुन अलग, कपड़े धोने का साबुन अलग, नहाने का साबुन अलग और बर्तन मांजने का साबुन अलग। अगर आप भी साबुन से जुड़े रोचक तथ्य जानना चाहते हैं तो हमारे साथ में जुड़े रहिये।

KBC Unknown Facts Hindi: नहीं जानते होंगे आप कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े यह काफी सारे रोचक तथ्य

Soap Facts in Hindi - साबुन से जुडी अदभुत बातें, सबसे पहले साबुन कब इस्तेमाल किया गया था, किस चीज से बनता है साबुन, ग्लोबल हैंडवाशिंग डे क्यों बनाया जाता है, किस देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होता है साबुन
Top 10: Soap Facts in Hindi

Top 10 Soap Facts in Hindi

1. आपको बता दें कि आज से 2000 साल पहले साबुन बना था, और लोगो ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया।

2. आपको बता दें कि जानवरों की चर्बी मिलाकर सबसे पहला साबुन बनाया गया था।

3. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया में  ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है।

4. आपको बता दें कि USA में सबसे ज्यादा साबुन का इस्तेमाल किया जाता है।

5. आपको बता दें कि जब साबुन का निर्माण हुआ तो लोग इससे सिर्फ कपड़े धोया करते थे, फिर धीरे धीरे नहाना शुरू किया। इसके बाद नहाने और कपड़े धोने के साबुन को अलग अलग कर दिया गया।

6. आपको बता दें कि साफ पानी पीने और हाथ धोने से छोटे बच्चों को डायरिया और निमोनिया जैसी बीमारी से बचाया जा सकता है।

7. साबुन से हाथ न धोने पर हर साल 14 लाख लोग मर जाते हैं।

8. आपको बता दें कि साफ पानी पीने और हाथ धोने से डायरिया और निमोनिया जैसी बीमारी से 46% तक बचा जा सकता है।

9. आपको बता दें कि साबुन में सोडियम पाया जाता है, जिसके कारण आंखों में साबुन जाने से जलन होती है।

10. आपको बता दें कि साबुन खरीदने से पहले अच्छे से जांच कर ले। क्योंकि सभी साबुन अच्छे नही होते हैं।

Unknown Facts About Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में 15 अनसुनी बातें

अगर आपको भी साबुन से जुड़े 10 रोचक तथ्य पसंद आये हैं तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। और हमारी वेबसाइट पर आने के लिए और पसंद करने के लिए धन्यवाद।

Electricity Facts – एक स्वस्थ इंसान कितने वोल्ट बिजली के करंट को झेल सकता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here