Apple Coronavirus (COVID-19) Screening Website and Application: विश्व की आदि से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी समस्या से जूझ रहा है, सभी बड़े छोटे देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संभव प्रयास कर रहे है। वही हिंदुस्तान (भारत) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुरे भारत में 21 दिनों का lockdown कर दिया है। वही विश्व की कई बड़ी टेक कंपनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकारों की मद्द्त कर रही है। कई ऐसी एजुकेशन कंपनी है जिन्होंने अपने ऑनलाइन लर्निंग कोर्स को स्टूडेंट्स के लिए फ्री कर दिए है। कुछ ऐसी कंपनी भी है जो पहले बीयर बनाती थी, लेकिन हम वही कंपनियों सैनिटाइजर बना रही है और लोगों को मुफ्त में दे रही है कुछ कंपनियां मांस का निर्माण कर रही है और लोगों को मुफ्त नहीं दे रही है। इसी बीच एप्पल कंपनी भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक प्रयास किया है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
Alcohol Stopped Due to Coronavirus: शराब की दुकानें कब खुलेंगी ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एप्पल कंपनी कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग के लिए एक वेबसाइट और एप्लीकेशन अपने यूजर्स के लिए लांच किया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी अपने यूजर्स को दी है। इस एप्लीकेशन और वेबसाइट को लांच करने का कंपनी का उद्देश्य यह है कि लोगों को कोरोनावायरस के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। यह एप्लीकेशन और वेबसाइट कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने वाला है, अगर आपको नहीं मालूम की वेबसाइट का नाम क्या है ? हमने आपके लिए नीचे उस वेबसाइट का लिंक दिया है। https://www.apple.com/covid19
How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई
To help you stay informed, understand symptoms and take proper steps to protect your health, Apple has created a COVID-19 website and a US app in partnership with the CDC. As always, the data is yours and your privacy is protected. Stay safe and healthy. https://t.co/qUEMYOzZUC
— Tim Cook (@tim_cook) March 27, 2020
इस वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से आप कोरोनावायरस के लक्षण (सिम्टम्स) को पहचान सकते हैं, जिससे आपको इलाज करने में काफी सहायता मिलने वाली है। या कदम एप्पल कंपनी ने कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए लिया है। कंपनी ने दावा किया है कि आपके डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा, तो आपको किसी प्रकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोरोनावायरस और देश दुनिया की ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे।
Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी