Home भारत पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने दी अपने ही देश को चेतावनी

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने दी अपने ही देश को चेतावनी

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने दी अपने ही देश को चेतावनीभारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के होश फाख्ता हैं और पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस मामले को हैंडल करे ऐसे में पाकिस्तान के अपने ही घर में पाकिस्तान की आलोचना हो रही है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार हसन निसार ने एटम हमले की धमकी देने वालों को पागलों का हुजूम बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो अनपढ़ों की टोली है वही इस देश को ले डूबेगा। हम भारत को एटम को धमकी दे रहे हैं कि लेकिन भूल जाते हैं कि उनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है हम केवल 20 करोड़। अगर हमला हुआ तो उनका तो थोड़ा बहुत नुकसान होगा लेकिन पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा।

127451-hasan-nisar

हसन निसार ने कहा कि भारत के NSA अजीत डोभाल जो कह रहे हैं उसे मान लो, वरना सचमुच पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। हसन निसार ने कहा कि पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है, ‘यहां अनपढ़ों का जो टोला है, यहां पाकिस्तान में, इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है।

हसन निसार ने आगे कहा कि ‘यह बहुत बड़ी बदमाशी है कि पाकिस्तान ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया। आउट ऑफ द वे जाकर दुश्मन बना लिया, फिर एटम बम बना लिया। आपने एटम बम बना तो लिया लेकिन अपने बच्चे को किताब नहीं दिया। अपने मरीज को इलाज नहीं दिया, अपने लोगों को इंसाफ नहीं दिया।

निसार इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘पाकिस्तान आए दिन भारत को एटमिक हमले की धमकी देता रहता है, बिना इस बात को सोचे कि अगर भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध एटमिक युद्ध छेड़ दिया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में इतिहास बनकर रह जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन, हाफिज सईद और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ एटमिक जंग शुरू करने की पाकिस्तान को सलाह दी थी। निसार ने इन लोगों के तरफ ही इशारा करते हुए कहा था की पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here