Bharat Bandh News Live: आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है, बता दे की भारत बंद नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में किया जा रहा है। खबर सामने आ रही है की आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पर्दशन के दौरान दो संघटनो के बिच झड़प हो गई, इस झड़प में दो लोगो की जान जा चुकी है, ऐसी खबरें मीडिया से आ रही है। वही दूसरी और पुणे में CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था, पुलिस ने अभी तक 250 से अधिक लोगो गिरफ्तार कर लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत बंद के लिए बिहार के सीतामढ़ी से लोगो को बुलाया गया था। इसी दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बात दे की इसके अलावा भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहगे की यह भारत बंद का ऐलान CAA, NRC और EVM का विरोध में किया जा रहा है। लेकिन अब बहुजन क्रांति मोर्चा ने एक अलग मांग खड़ी करते हुए कहा की राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC), DNA के आधार पर लागू की जानी चाहिये। अब देखना होगा की भारत सरकार इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है।
#WATCH Bihar: A clash broke out between two groups – one protesting against #CitizenshipAmendmentAct & National Register of Citizens (NRC) and the other supporting it, in Sitamarhi today. 15 people were injured in the clash. Police personnel have now been deployed in the area. pic.twitter.com/WDvib4BcAR
— ANI (@ANI) January 29, 2020
पुलिस ने क्या कहा पुरे मामले पर ?
इस पूरी झड़प के भाड़ पुरे क्षेत्र में भारी सुरक्षाबल तैनात की गई है, आगे भी ऐसी झड़प होने की संभावना है। इस लिए यहबकदम उठाया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताय की संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर जलंगी में दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अधिकारी ने कहा कि घायल को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है। जहा पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। अब हालात नियन्त्र में है। मंगलवार से सभी सोशल प्लैटफॉर्म पर #कल_भारतबंद_रहेगा ट्रेंड पर चल रहा है। देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए बने रहे।