Home शिक्षा Nursery Admission Form 2020 In Delhi, Details इन बातों का खास ध्यान...

Nursery Admission Form 2020 In Delhi, Details इन बातों का खास ध्यान रखे !

Delhi Nursery Admission Form 2020: दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू हो गए है, 1709 प्राइवेट स्कूलों में से 1479 स्कूलों ने अपनी ऐडमिशन प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय के आदेश पर वेबसाइट www.edudel.nic.in में गुरुवार देर शाम तक अपडेट कर दी थी, जिसे आप साइट पर जाकर देख सकते है, और नर्सरी एडमिशन फॉर्म से जुडी जानकारी प्राप्त क्र सकते है। इसके अलावा आप हमरी साइट पर भी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपकी जनकारी के लिए बता दे की ज्यादातर स्कूलों ने नेबरहुड, सिबलिंग, अल्मनाई, गर्ल चाइल्ड को ज्यादा पॉइंट देकर प्राथमिकता दी है इन सभी मापदंड वालो बच्चो के एडमिशन होने की संभावना अधिक बन जाती है। यह सुविधा केवल 6 साल के बच्चो से कम के लिए है। दिल्ली एडमिशन शेड्यूल 2020 के अनुसार 29 नवंबर 2019 से शुरू हो चूक है। आगे हम आपको बातएंगे की एडमिशन फॉर्म प्रक्रिया को कैसे भरा जाए और स्कूल में क्या दस्तावेज जमा करने हैं ? इसके अलावा नर्सरी एडमिशन से जुड़ी बहुत सी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है।

Nursery Admission Form 2020 In Delhi | Last Date to Submit | Admission Form | Seats | Fee Procedure | Criteria of schools | Document Details | Directorate of Education, edudel.nic.in

Last Date to Submit Admission Form

  • 1st Selection list Announcement Date 24 January 2020
  • 2nd Select and Waiting List Release Date 12 February 2020
  • Last Date of Admission 16 March 2020

अगर आप भी परेशान हो रहे है अपने बच्चो के ऐडमिशन के लिए, आपको अभी तक यह नहीं पता लग पाया है की कैसे एडमीशन करना है और फॉर्म कहा से प्राप्त करे, दिल्ली नर्सरी एडमिशन की अंतिम तिथि क्या है, इस सभी के जवाबो के सवाल आपको हमारे इस लेख में मिल जाएंगे। माता-पिता और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2019-20 के लिए ईडब्ल्यूएस / डीजी श्रेणी के तहत दिल्ली नर्सरी प्रवेश ऑनलाइन आवेदन पत्र अब लाइव है। उन्हें प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले दिशानिर्देशों और निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़ने की सख्त सलाह दी जाती है।आपकी जनकारी के लिए फिर एक बार बता दे की 27 जनवरी से 3 फरवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस लिए बिल्कुल देरी न करे। जितनी जल्दी आप दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करते है, आपके बच्चे के उठने अधिक चांस बनते है. नर्सरी एडमिशन के इस लिए किसी प्रकार की देरी बिल्कुल न करे।

पंजीकरण प्रक्रिया 29 नवंबर, 2019 से शुरू होगी और 27 दिसंबर, 2019 को समाप्त होगी। ईडब्ल्यूएस और सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी, 2020 से शुरू होगी। स्कूलों को ईडब्ल्यूएस / डीजी के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में 22 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी। छात्रों और CWSN के लिए 3 प्रतिशत।

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 24 जनवरी, 2020 को जारी कर दी गई थी, स्कूलों को 27 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अपने वार्ड को आवंटित अंकों के बारे में अभिभावकों के सवालों का जवाब देने के लिए कहा गया है। दूसरी सूची 12 फरवरी, 2020 को जारी की जानी है। शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडरगार्डन कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 को बंद कर दी जाएगी। आप समय से पहली कक्षा में ऐडमिशन करा सकते है।

नर्सरी ऐडमिशन 2020 सीटें

प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और / या क्लास- I स्तर के बच्चों को दाखिला देने वाले सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या ईडब्ल्यूएस, वंचित समूह या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।अगर आपका बच्चा इस सूचि में आता है तो आपको इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए।

Nursery Admission Form 2020 In Delhi | Last Date to Submit | Admission Form | Seats | Fee Procedure | Criteria of schools | Document Details | Directorate of Education, edudel.nic.in

नर्सरी ऐडमिशन 2020 फीस प्रक्रिया

पहली सूची निकलने के बाद, अभिभावकों को स्कूलों द्वारा निर्धारित तारीखों के साथ दस्तावेजों के साथ शुल्क जमा करना होंगे। कुछ मामलों में, माता-पिता को आवेदन पत्र जमा करने के दौरान ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड-कॉपी या स्कूल से प्राप्त पर्ची, आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति जमा करनी होगी। इस वर्ष, निजी स्कूलों के लिए नर्सरी दाखिले पिछले साल की तुलना में लगभग 15 दिन पहले शुरू कर दिए गए है।

नर्सरी समेत केजी और क्लास 1 के लिए प्राइवेट स्कूलों में ऐडमिशन प्रक्रिया ‘100 पॉइंट फॉर्म्युले’ पर होंगे यानी 100 में से जितने ज्यादा पॉइंट बच्चे को मिलेंगे, उसके आधार पर ऐडमिशन होगा। लगभग सभी स्कूलों ने सबसे ज्यादा पॉइंट ‘नेबरहुड’ क्राइटेरिया को दिए हैं। आपकी जनकारी के लिए बता दे की पैरंट्स ध्यान रखें कि डोनेशन या कैपिटेशन फीस गैरकानूनी है। अगर आप से कोई स्कूल इसकी मांग रहा है तो शिकायत कर सकते हैं। यह किसी भी तरह की फीस का हिस्सा नहीं है। राइट टु एजुकेशन के तहत कैपिटेशन फीस लेने पर इस फीस के डबल जुर्माने का प्रावधान है।

इन बातों का खास ध्यान रखे !

  • अधिक्तम स्कूल ऑनलाइन नर्सरी ऐडमिशन 2020 की सुविधा प्रदान कर रहे है। जिसका आप लाभ उठा सकते है, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी मौजूद है जो नर्सरी ऐडमिशन के केवल ऑफलाइन सुविधा दे रही है। इन स्कूल खुद जा कर नर्सरी ऐडमिशन फॉर्म लाना होगा।
  • नर्सरी क्लास में ऐडमिशन के लिए उम्र 3 से 4 साल होना जरुरी है, वही केजी क्लास के लिए 4 से 5 साल आयु होनी चाहिए और क्लास 1 के लिए 5 से 6 की आयु होना चाहिए। बच्चे की आयु का आकलन बर्थ सर्टिफ़िकेट के आधार पर किया जायेगा।
  • किसी भी स्कूल में अगर आप रजिस्ट्रेशन कराते है, उसकी फीस केवल 25 रुपये है, अगर किसी स्कूल में रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा पैसे मांगे जाते है तो आप शिकायत कर सकते है।
  • प्रॉस्पेक्टस लेना जरूरी नहीं है।
  • आप एक से अधिक स्कूल में ऐडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है, कोई लिमिट नहीं है।
  • ओपन और ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी दोनों के फॉर्म भर सकते हैं।

नर्सरी ऐडमिशन 2020 ये डॉक्युमेंट रखें तैयार

  1. माता या पिता में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड
  2. माता या पिता के नाम का राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड होना चाहिए
  3. बच्चे या उसके पैरंट्स का डॉमिसाइल सर्टिफिकेट
  4. माता या पिता पैरंट के नाम का वोटर आई-डी कार्ड
  5. किसी भी पैरंट या बच्चे के नाम का टेलिफोन का बिल/पानी का बिल/पासपोर्ट

स्कूलों के क्राइटेरिया

डीपीएस, आरकेपुरम नेबरहुड 50 सिबलिंग 25 | अलमनाई 20 | गर्ल चाइल्ड 5

द इंडियन स्कूल, एंड्रूज गंज नेबरहुड 60 | सिबलिंग 20 | फर्स्ट बॉर्न 20

जी.डी. गोएनका, वसंत कुंज नेबरहुड 40 | सिबलिंग 20 | अलमनाई 20 | गर्ल चाइल्ड 10 | फर्स्ट बॉर्न 10

टैगोर इंटरनैशनल स्कूल, वसंत विहार नेबरहुड 50 | सिबलिंग 30 | अलमनाई 20

सरदार पटेल स्कूल, लोदी एस्टेट नेबरहुड 40 | सिबलिंग 15 | अलमनाई 20 | फर्स्ट बॉर्न 10 |स्पीक 5 | राइट 5 | रीड 5

माउंट आबू पब्लिक स्कूल, रोहिणी नेबरहुड 85 | सिबलिंग 10 | अलमनाई 5

हमारे द्वारा दी गई ऐडमिशन 2020 की जानकारी आपको पसंद आई है ? तो कमेंट करके जरूर बताये। हमारे द्वारा दी गई जनकारी को पढ़ कर आप अपने बच्चे का ऐडमिशन आसानी से करा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here