Home विश्व कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo,...

कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, मरने की कगार पर पहुंचा

कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, मरने की कगार पर पहुंचा: जंगल का राज है। यह बात तो हर कोई जानता है और मानता भी है। लेकिन आज हम जंगल के राजा की एक बड़ी ही दुखद खबर लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप भी चिंतित हो जाएंगे। दरअसल सूडान के नेशनल पार्क में 5 अफ्रीकी शेर कुपोषण का शिकार हो गए है और अब वह मरने की कगार पर पहुंच गए जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। शेर के इतनी खराब हालत की इन फोटो के सामने आने के बाद अब इन जानवरों को बचाने की मुहीम चलाई जा रही है।

कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, मरने की कगार पर पहुंचा

जानवरों की बचाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया गया है। बता दें की सूडान की राजधानी खार्तूम में स्थित अल-कुरेशी पार्क में रह रहे इन शेरों को पिछले कई दिनों से नसों में तरल पदार्थ दिया जा रहा है. बिना खाने और दवाइयों के ये शेर काफी कमजोर हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट मुताबिक सूडान इस समय आर्थिक तंगी की परेशानी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से वहां पर खाने-पीने की चीजों की कीमत काफी बढ़ गई है। सूडान, विदेशी मुद्रा की कमी की वजह से भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। जिसका असर जानवरों पैट भी दिख रहा है।

इन शेरों की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर #SudanAnimalRescue कैंपेन की शुरुआत की गई है। इस अभियान को शुरू करने वाले व्यक्ति ओस्मान सालिह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेरों की कुछ फोटो भी शेयर की है और लिखा- ”पार्क में इन शेरों को इस स्थिति में देखने के बाद मैं हैरान रह गया… उनकी हड्डियां त्वचा से बाहर निकल रही हैं”. इसके आगे ओस्मान ने लिखा, ”मैं इच्छुक लोगों और संस्थानों से इन जानवरों की मदद करने का आग्रह करता हूं”.

इस पार्क के अधिकारियों ने कहा कि- बीते कुछ हफ्तों से शेरों की स्तिथि बद से बदतर हो गई है। इस दौरान उनका वजन करीब दो तिहाई कम हो गया है। एस्ससामेल्डाइन हज्जार ने कहा, ”इन जानवरों के लिए हमेशा खाने की व्यवस्था नहीं होती है. कई बार हम अपने पैसों से इन जानवरों को खाना खिलाते हैं”. पार्क के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पार्क की समग्र स्थिति भी जानवरों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है. पार्क में काम करने वाले एक अन्य अधिकारी मोताज़ महमूद ने कहा, ”ये जानवर गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ये बीमार और कुपोषित हैं”.

दुबई में भारतीय दुकानदार एक झटके में बना लाखों का मालिक, जानिए क्या है इसका राज

Whats is Novel Coronavirus in Hindi: नोवेल कोरोना वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है की सूडान में शेरों की कितनी संख्या है लेकिन कई इथियोपिया के बॉर्डर पर स्तिथ डिंडर पार्क में हैं। अफ्रीकी शेरों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संगठन (IUCN) द्वारा “असुरक्षित” प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 1993 और 2014 के बीच उनकी आबादी 43 प्रतिशत घट गई है, जिसके बाद अब इस प्रजाती के लगभग 20,000 शेर ही जिंदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here