Home विश्व दुबई में भारतीय दुकानदार एक झटके में बना लाखों का मालिक, जानिए...

दुबई में भारतीय दुकानदार एक झटके में बना लाखों का मालिक, जानिए क्या है इसका राज

दुबई में भारतीय दुकानदार एक झटके में बना लाखों का मालिक, जानिए क्या है इसका राज: दोस्तों जीवन में ज्यादा पैसा कमाने और ढेर सारी दौलत और शौहरत कमाने के सपने हर कोई देखता है लेकिन काफी कम ही इस सपने को सच कर पाते है। यह बात तो हर कोई जानता है कि-संघर्ष हर किसी को करना पड़ता है? और जीवन एक संघर्ष है। जिसमें किस्मत का एक अहम रोल होता है। जब किस्मत साथ देती है तो गरीब भी अमीर बन जाते है और जब किस्मत साथ छोड़ती है तो अमीर भी फकीर बन जाते है। कुछ ऐसा ही साथ दिया है किस्मत ने भारतीय दुकानदार के साथ जो दुबई में अपनी एक दुकान चलाते है।

दुबई में भारतीय दुकानदार एक झटके में बना लाखों का मालिक, जानिए क्या है इसका राज

दुबई में एक भारतीय दुकानदार की किस्मत ने उसका ऐसा साथ दिया की उसे दो लाख दिरहम (54,452 डॉलर) की लॉटरी लग गई। यह दुकानदार बीते दस साल से लॉटरी के टिकट खरीद खरीद रहा था और अब जाकर उसकी किस्मत चमकी है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीजित ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (डीएसएफ) के 25वें संस्करण के तौर पर इनफिनिटी मेगा रेफल में इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार के साथ-साथ दो लाख दिरहम (54,452 डॉलर) का नकद इनाम जीता.

इस जीत के बाद श्रीजित ने कहा, “मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. एक दिन जीतने की उम्मीद के साथ मैं पिछले 10 साल से प्रत्येक साल एक रेफल टिकट खरीदता रहा हूं. मेरे लिए इस जीत के बहुत मायने हैं और अब मुझे विश्वास हो गया है कि सपने पूरे होते हैं.”

उन्होंने कहा, “मेरे दो बेटे हैं और मेरी पत्नी गर्भवती है और इस धन से मेरे बेटों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो गया है.” इनफिनिटी मेगा रेफल हर साल उत्सव के दिन डीएसएफ के विजिटरों को एक इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार और दो लाख दिरहम का इनाम देता है.

Punjab State Maa Lakshmi Diwali Pooja Bumper Lottery Result | पंजाब स्टेट लॉटरी रिजल्ट Live Updates

इस उत्सव के अंत में डीएसएफ एक भाग्यशाली विजेता को 10 लाख दिरहम का इनाम भी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here