Home भारत Happy Birthday Dilip Kumar Wishes: आज है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ का...

Happy Birthday Dilip Kumar Wishes: आज है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ का 98वां जन्मदिन

Happy Birthday Dilip Kumar Wishes: आज है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ का 98वां जन्मदिन आज भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता में से एक दिलीप कुमार का 98 वां जन्मदिन है। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है। दिलीप कुमार ने 60 और 70 के दशक में अपने शानदार अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज किया। दिलीप कुमार देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके है। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से की थी।

2 line Happy Birthday Shayari in Hindi for Bf, Gf, Bff, Bro, Sis, Husband & Wife

Happy Birthday Dilip Kumar Wishes: आज है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार' का 97वां जन्मदिन
Happy Birthday Dilip Kumar Wishes: आज है ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ का 97वां जन्मदिन

Happy Birthday Dilip Kumar Wishes

इसके बाद साल 1949 में आई फिल्म अंदाज से वह बुलंदियों पर पहुंच गए। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। इसके बाद साल 1951 में आई दिदार और साल 1955 में आई देवदास जैसी फिल्मो में दुखद भूमिकाएं निभाने के बाद दिलीप कुमार ट्रेजिडी किंग के नाम से जाने जाने लगे. उसके बाद साल 1960 में फिल्म मुगले-ए-आजम उन्होने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई. यह फिल्म पहले श्वेत और श्याम थी और फिर साल 2004 में इस फिल्म को रंगीन बना कर पर्दे पर उतारा गया, जो काफी सफल रहा।

Birthday Cake (जन्मदिन केक) HD Images Photo Wallpaper Whatsapp Status

साल 1961 में आई फिल्म गंगा जमुना का निर्माण भी उन्होंने किया। इस फिल्म में उनके साथ उनके छोटे भाई नासीर खान ने भी काम किया। इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया। इसके बाद साल 1970, 1980 और 1990 के दशक में उन्होने कम फिल्मों में काम किया. इस समय की उनकी प्रमुख फिल्मे थीं विधाता (1982), दुनिया (1984), कर्मा (1986), इज्जतदार (1990) और सौदागर (1991). साल 1998 में बनी फिल्म किला में दिलीप कुमार आखरी बार आए।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बने पिता, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया नन्ही परी को जन्म

फिल्म शक्ति में दिलीप कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस फिल्म में लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। साल 1966 में दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी की। जिस समय यह शादी उस समय दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थी। इसके बाद साल 1980 में दिलीप कुमार ने कुछ समय के लिए आसमां से दूसरी शादी भी की थी. साथ ही दिलीप कुमार साल 2000 से राज्य सभा के सदस्य हैं।

जन्मदिन की शुभकामनाएं 2020 | Birthday Wishes in Hindi, Marathi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here