Home व्यवसाय Mrs Bectors Food Specialities IPO Review in Hindi: एक Lot में कितने...

Mrs Bectors Food Specialities IPO Review in Hindi: एक Lot में कितने Share होंगे और उनकी कीमत क्या होगी ?

हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे Mrs Bectors Food Specialities के IPO के बारे में, आपकी जनकारी के बता की ब्रेड और बिस्कुट बनाने वाली कंपनी मरस बेक्टर्स फ़ूड स्पेशलिटीज अगले सप्ताह के मध्य में अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी अपने इस आईपीओ की सहायता से 450-500 करोड़ रुपये जुटाना वाली है, 15 दिसंबर से आप इस आईपीओ सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे और 17 दिसंबर से खरीद सकेंगे, Mrs Bectors Food Specialities के प्रबंध निदेशक अनूप बेक्टर ने आईपीओ रोड शो के दौरान संवाददाताओं को इस बात की जानकारी दी।  आगे आपको इस आईपीओ के संबंधित काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Burger King India IPO: बर्गर किंग आईपीओ के एक Lot में कितने Share होंगे और उनकी कीमत क्या होगी ?

Mrs. Bectors Food Specialities IPO Review in Hindi launch date, Share Sale, IPO News, BSE, NSE, Share Market, Mrs Bectors IPO Lot Size and Price band, जानिए कितने शेयरों का है एक लॉट
Mrs Bectors Food Specialities IPO

जानिए प्राइस बैंड और लॉट का आकार

Mrs Bectors Food Specialities कंपनी के एक शेयर की कीमत इस आईपीओ में 286-288 रुपये प्रति होने वाली है। आपकी जानकरी के लिए बता की अगर आप इस कपनी के शेयर खरीदने चाहते है तो आपको कम से कम 50 शेयर खरीदने होंगे, यानि एक स्लॉट 50 शेयर का होने वाला है। इस IPO के तहत 40.54 करोड़ रुपये कीमत के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी किए जाएंगे।कंपनी  के प्रॉम्टर Mr. Anoop Bector है।

Route Mobile IPO Details in Hindi: रूट मोबाइल आईपीओ डेट कीमत रिव्यु और लोट साइज

प्रतिस्पर्धी ताकत

  • उत्तर भारत में बिस्कुट और बेकरी सेगमेंट में एक नेता।
  • अच्छी तरह से विविध उत्पाद पोर्टफोलियो।
  • प्रमुख खाद्य प्रमाणपत्र यानी बीआरसी, यूएसएफडीए और एफएसएससी।
  • 64 देशों के प्रमुख बिस्कुट निर्यातक हैं।
  • आधुनिक उत्पादन प्रक्रिया।
  • मजबूत बिक्री और वितरण नेटवर्क।

कंपनी वित्तीय

Particulars For the year/period ended (₹ in million)
30-Jun-20 31-Mar-20 31-Mar-19 31-Mar-18
Total Assets 5,947.06 5,657.15 5,770.44 5,110.59
Total Revenue 2,037.55 7,649.76 7,860.29 6,957.55
Profit After Tax 158.72 304.03 331.50

Mrs. Bectors Food IPO Tentative Timetable

IPO Open Date Dec 15, 2020
IPO Close Date Dec 17, 2020
Basis of Allotment Date Dec 22, 2020
Initiation of Refunds Dec 23, 2020
A credit of Shares to Demat Account Dec 24, 2020
IPO Listing Date Dec 28, 2020

श्रीमती बॉक्टर्स फ़ूड आईपीओ लॉट साइज

Application Lots Shares Amount (Cut-off)
Minimum 1 50 ₹14,400
Maximum 13 650 ₹187,200

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here