भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st सेमी-फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग: वर्ल्ड कप 2019 IND vs NZ Highlights रिजल्ट :- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमी फाइनल मैच 9 जुलाई मंगलवार को भारत vs न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। भारत को विश्व कप 2019 में केवल इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है जबकि न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच में हार का सामना किया। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल का मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। इस बार राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले गए वर्ल्ड में हर टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीम से एक-एक मुकाबला खेलना था लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आएगी। डी डी नेशनल लाइव स्ट्रीम
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीमें 44 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला सेमी फाइनल में पहली बार होगा। साल 1975 में भारत और न्यूजीलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। तब से लेकर आज तक दोनों टीमों के बीच सेमी फाइनल में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। विश्व कप 2019 में यह पहली बार होने जा रहा है जब भारत का मैच न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल होने जा रहा है। वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल
भारत vs न्यूजीलैंड पहला सेमी-फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग
वर्ल्ड कप में दोनों टीम एक दूसरे से 7 बार भिड़ी है, जिसमें से 3 तीन बार भारत ने तो वही 4 चार मैच में जीत हासिल की है। आंकड़ों के लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए। यह लग रहा है की वह इस बार इतिहास रच देगी। वर्ल्ड कप 2019 Live Streaming
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019
कब और कहां देखें ये मैच
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार (9 जुलाई) को दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकेगा। कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2019
IND vs NZ Cricket World Cup 2019 Live Streaming
वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच 106 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें से भारत ने 55 प्रतिशत जबकि न्यूजीलैंड ने 45 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच टाई हो गया था। 5 मैच रद्द हो गए थे। स्टार स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग
आज के मैच खलल डाल सकती है। ऐसी खबर सामने आ रही है की हल्की बारिश होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान करने में माहिर है। हॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग