दिग्गज एक्टर क्रेजी मोहन का हुआ निधन, हार्ट अटैक ने ली जान Crazy Mohan Funeral :- साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर क्रेजी मोहन का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से आज दोपहर 2 बजे निधन हो गया अभिनेता क्रेजी मोहन एक लेखक और कॉमेडियन के रूप में भी काफी जाने जाते थे। क्रेजी मोहन के निधन की खबर मिलने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उन्होंने साल 1973 में इंजीनियरिंग कॉलेज, गिंडी से मकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने स्क्रिप्ट रायटिंग का काम शुरू कर दिया था। गिरीश कर्नाड का निधन
एक्टर क्रेजी मोहन का असली नाम मोहन रंगाचारी था, लेकिन उनके नाटक क्रेजी थीव्स इन पलवक्कम की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें क्रेजी मोहन के नाम से जाना जाने लगा था। क्रेजी मोहन के निधन की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके श्रद्धांजलि दे रहे है। उन्होंने केजी क्रिएशन्स नामक नाटक कंपनी बनाई। वीरू देवगन का निधन
दिग्गज एक्टर क्रेजी मोहन का हुआ निधन
#CrazyMohan sir is no more. What a sad day for cinema, theatre, laughter and life. There will never be another like him. Prayers for his soul.Deepest condolences to the family. He was a huge part of our collective #Tamil consciousness and our ability to make or laugh at a joke.??
— Siddharth (@Actor_Siddharth) June 10, 2019
आज फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज कलाकारों का निधन से बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक शोक की लहर है। आज सुबह ही गिरीश कर्नाड के निधन की खबर सामने आई और फिर उसके बाद दोपहर में क्रेजी मोहन के निधन की खबर सामने आई। गिरीश कर्नाड का निधन 81 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। गिरीश कर्नाड को 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया। गिरीश कर्नाड को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चूका है।
राष्ट्रपति, पीएम से लेकर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।