जानिए! चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं? चक्रवाती तूफान फानी अपना कहर ढाने लगाहै | पूर्वांचल के जिलों में ख़राब मौसम की खबरे सामने आ रही है| अब तक इस चक्रवात के कारण 8 लोगों के मारे जाने की खबर है| चक्रवाती तूफान फानी का असर असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में साफ देखा जा सकता है| आज सुबह फानी ओडिशा के तट से टकराया और इसके बाद के इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई| 150 किमी से अधिक की गति से हवा चल रही है| तटीय इलाकों में हाईअलर्ट जारी है|
चक्रवाती तूफान की वजह से कई जगह पर पेड़ उखड़ गए है| कई इलाकों में झोपड़िया और कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा है| चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए तटीय राज्यों में राहत-बचाव की टीमें हाईअलर्ट पर है| ओडिशा सरकार ने तटीय इलाकों में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज चक्रवाती तूफान के केहर से लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए ग्रह मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है| सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर बह जारी किया गया है| जिसका नंबर है-1938. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भी इस चक्रवात से निपटने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ निर्देश जारी किए हैं|
चक्रवात फानी के आने से पहले क्या करें?
– शांत रहें और घबराएं नहीं, अफवाहों पर ना दें ध्यान
– संपर्क में बने रहने के लिए मोबाइल चार्ज रखें और एसएमएस के जरिए संपर्क करें
– मौसम की जानकारी रखने के लिए रेडियो, टीवी और अखबार पर ध्यान दें
– जरूरी और कीमती सामान को वाटरप्रूफ बैग में रखें
– एक किट तैयार कर लें जिसमें सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सामान हो
– घर और इमारत की मरम्मत करा लें और कोई नुकीला सामान खुला न छोड़ें
– पशुओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन्हें बांधकर न रखें
चक्रवात के दौरान और बाद में क्या करें (अगर आप घर के अंदर हों)
– सबसे पहले बिजली का मेन स्विच और गैस सप्लाई बंद कर दें
– दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें
– अगर घर असुरक्षित हो तो चक्रवात से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं
– रेडियो पर जानकारी को अपडेट रखें
– उबला हुआ पानी या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं
– केवल उसी चेतावनी को गंभीरता से लें जो आधिकारिक हो
चक्रवात के दौरान या बाद में क्या करें?
– टूटी हुई इमारतों में न जाएं
– टूटे बिजली के खंबों, तारों और नुकीली चीजों से बचें
– कोशिश करें कि किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचें
Cyclone Fani Live Updates: चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में दी दस्तक, राहत-बचाव की टीमें हाईअलर्ट
इसके अलावा एनडीएमए ने मछुआरों के लिए विशेष निर्देश जारी किए| एनडीएमए के मुताबिक मछुआरे अतिरिक्त बैटरियों के साथ रेडियो सेट हमेशा अपने साथ रखे इसके अलावा नावों और बेड़ों को सुरक्षित जगह पर बांध कर रखें. इसके अलावा समुद्र में ना जाएं|