Home भारत उत्तर प्रदेश: ससुराल 10 मिनट देरी से पहुँचने पर पति ने फोन...

उत्तर प्रदेश: ससुराल 10 मिनट देरी से पहुँचने पर पति ने फोन पर दिया पत्नी को तलाक

उत्तर प्रदेश: ससुराल 10 मिनट देरी से पहुँचने पर पति ने फोन पर दिया पत्नी को तलाक कुछ समय पहले लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के कुछ हफ्ते बाद एक हैरान और अजीब मामला सामने आया है| यह मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले जहाँ एक महिला पति ने 10 मिनट की देरी से घर आने की जुर्म में तलाक दे दिया| न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार जब महिला समय पर घर नहीं पहुंच सकी तो उसके पति ने उसे फ़ोन करके तीन तलाक दे दिया|

उत्तर प्रदेश: ससुराल 10 मिनट देरी से पहुँचने पर पति ने फोन पर दिया पत्नी को तलाक

पीड़िता ने एएनआई से बातचीत में कहा की, उसने अपने पति को वादा किया था कि वह 30 मिनट के अंदर घर पहुंच जाएगी, लेकिन वह समय से घर नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से पति ने उसे तीन तलाक का फरमान सुना दिया| बा दें की पीड़ित महिला अपने मायके में बीमार दादी को देखने गई हुई थी और ससुराल पहुँचने में सिर्फ 10 मिनट की देरी होने पर (महिला के पति ने) उसने मेरे भाई के मोबाइल पर कॉल किया और तीन बार तीन तलाक कह दिया|

आज दिल्ली में होगा पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का अंतिम संस्कार

पीड़ित महिला ने अपनी सास पर दहेज़ के लिए परेशां करने का आरोप लगाया है| महिला ने अपमी सास के द्वारा मार-पीट करने का आरोप लगाया है| ससुराल वालो के व्यवहार से दुखी होकर महिला ने एबॉर्शन तक करवाया है| पीड़िता ने बताया की उसके माता-पिता काफी गरीब है| पीड़ित महिला ने इस मामले में अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है| अब महिला न्याय की गुहार लगा रही है और इस मामले सुनवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी है|

इस मामले के सामने आने के बाद पीड़िता की शिकायत पर एटा के अलीगंज क्षेत्र के अफसर अजय भदौरिया ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेंगे और मामले में ठोस करवाई करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here