ISRO आज लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट ‘कलामसैट’: इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनइजेशन यानि की इसरो आज दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट कलामसैट को लॉन्च करने जा रहा है| बता दें की इस सैटेलाइट को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) C-44 के तहत कलामसौट और माइक्रोसैट को श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेश सेंटर से आज 24 जनवरी लॉन्च किया जाएगा|
कलामसैट सैटेलाइट को भारतीय छात्रों के एक ग्रुप ने बनाया है| इसका नाम देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है| कलामसैट दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट होने का दावा किया जा रहा है|
स्पेस की इंडस्ट्री में दुनिया को नए कारनामे करने के लिए सुर्खियों में बने रहने वाला इसरो ने अब हर सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन में PS-4 प्लेटफॉर्म को छात्रों के बनाए सैटेलाइट के लिए इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है| आपको बता दें की कलामसैट इतना छोटा है कि इसे ‘फेम्टो’ की श्रेणी में रखा गया है|
Andhra Pradesh: #PSLVC44 will be launched tomorrow night from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota. The polar satellite launch vehicle will be carrying Kalamsat payload and Microsat-R satellite into space. pic.twitter.com/dBDpI4MIDl
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बता दें की इसरो के वैज्ञानिक स्टूडेंट्स को पूरा उपग्रह बनाने के बजाय पे-लोड बनाने के लिए उत्साहित कर रहे है| ऐसा करने से इसरो को मदद मिलेगी और छात्रों के द्वारा बनाए गए पे-लोड को पीएस-4 में फिट करके लॉन्च कर दिया जाएगा|