Home खेलकूद वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच और टी20 सीरीज से बहार हुए...

वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच और टी20 सीरीज से बहार हुए विराट कोहली

वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच और टी20 सीरीज से बहार हुए विराट कोहली: कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखरी दो मैच और उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे| बीसीसीआई ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम देने का निर्णय लिया है| विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कमान उप-कप्तान रोहित शर्मा संभालते हुए दिखेंगे|

वनडे सीरीज के अंतिम 2 मैच और टी20 सीरीज से बहार हुए विराट कोहली

बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम दिए जाने के निर्णय पर बात करते हुए कहा की, ‘पिछले कुछ महीनों में विराट के ऊपर काम का काफी दबाव देखते हुए टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय चयन समिति का विचार विमर्श किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू क्रिकेट सीरीज से पहले उनको आराम दिया जाए।’ बोर्ड ने कहा, ‘कोहली के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। चौथे और पांचवें वनडे मैचों के साथ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे।’

बीसीसीआई ने आगामी विश्व कप को धायण में रखते हुए अपने खिलाड़ियों को आराम देना शुरू कर दिया है| बता दें की टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ घरेलू मैदान पर वनडे, टेस्ट और टी20 की सीरीज खेलने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गई और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होते ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर इस बीच खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला है|

ICC बोर्ड ने किया नए सीईओ के नाम का ऐलान, जुलाई में संभालेंगे पद

आपको बता दें की न्यूजीलैंड दौरे से भारत आने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है| यही नहीं इसके बाद आईपीएल खेलने का दबाव भी प्लेयर्स पर पड़ सकता है| क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले खिलाड़ियों का फिट रहना और आराम करना भी जरुरी है| जिसके मद्देनजर अब टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को आराम देना शुरू कर दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here