Home भारत दिल्ली के बादली इलाके में दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों...

दिल्ली के बादली इलाके में दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट

दिल्ली के बादली इलाके में दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट: राजधानी दिल्ली के बादली इलाके से ट्रैन में लूट पाट करने की खबर है| बता दें की जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के बादली इलाके में खड़ी थी जहाँ पर इस ट्रेन के AC कोच में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया| बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ट्रेन में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया| इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जाँच शुरू कर दी है| लूटपाट ट्रेन के B3 और B7 कोच में हुई है। नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि आरपीएफ को मामले की जानकारी मिली है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, वो बच नहीं पाएंगे।

दिल्ली के बादली इलाके में दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट

ट्रेन में हुई लूटपाट की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद बिहार-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था| हथियार से लैस बदमाशों ने जमकर ट्रेन में लूटपाट की थी| इस वारदात का विरोध करने वाले यात्रियों ने बदमाशों ने मारपीट भी की थी| इस वारदात में बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये नकद और लैपटॉप, मोबाइल तथा ज्वैलरी यात्रियों से लूट लिए थे।

लूटपाट की यह घटना जमालपुर-किउल रेलखंड के उरैन-धनौरी के बीच हुई थी। इस दौरान डकैतों ने महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया था। बदमाशों ने न केवल जनरल बोगी को निशाना बनाया बल्कि एसी कोच में भी जमकर लूटपाट की और एक भी यात्री को नहीं छोड़ा। इस मामले को लेकर जमालपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी| सूत्रों की माने तो बदमाशों ने पहले चेन पुलिंग द्वारा ट्रेन को रोका और फिर इस घटना को अंजाम दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here