Home विश्व विश्व टीबी दिवस (World Tuberculosis Day) निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता...

विश्व टीबी दिवस (World Tuberculosis Day) निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर: वर्ल्ड टीबी डे दुनियाभर में 24 मार्च को मनाया जाता है| इसे हिंदी भाषा में विश्व क्षयरोग दिवस  नाम से जाना जाता है| हर साल 24 मार्च को टीबी दिवस के   मोके पर अनेक प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन स्कूल, कॉलेज, तथा अन्य संस्थओं के दवारा जाता है| इस दिन के इस बीमारी के बारे में बच्चो, बड़ो के लिए जागरूकता अभियान या कैम्प लगाए जाते है| विश्व टीबी दिवस पर निबंध भी लिखे जाते है| टीवी शो आदि के माध्यम से स्पीच दी जाती है| जगह-जगह स्लोगन, पोस्टर बाटे जाते है|

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

विश्व टीबी दिवस निबंध

टी.बी. का पूरा नाम है ट्यूबरकुल बेसिलाइ| टीबी की बीमारी एक छूत रोग है, जिसका समय पर इलाज ना होने पर जानलेवा बीमारी का रूप धारण कर लेती है| इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति धीर-धीरे मरने लगता है| टीबी की बीमारी को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे तपेदिक, क्षय रोग तथा यक्ष्मा।

विश्व गौरैया दिवस निबंध, कविता

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

वर्ल्ड टीबी डे 2023 स्पीच

दुनिया के तकरीबन 91 लोग हर साल टीबी की बीमारी के लक्षण पाए जाते है| जिसमे से 17 लाख लोगों की मोत हो जाती है| विश्व टीबी दिवस इस बीमारी की जागरूकता को फ़ैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है| 24 मार्च 1882 में रावर्ट काक नामक वैज्ञानिक ने इसकी खोज की थी| यही कारण है की इस दिन समाज और इस बीमारी से पीड़ित लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल इस तारीख ओ वर्ल्ड टीबी डे के रूप में मनाया जाता है|

शहीद दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, फोटो

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

वर्ल्ड टीबी डे 2023 स्लोगन

भारत में सभी जिला और अन्य बड़े अस्पतालों में टीबी की बीमारी का इलाज बिल्कुल फ्री किया जाता है| टीबी के मरीज को हर प्रकार की सहायता मुफ्त में प्रदान की जाती है| भारत सरकार का लक्ष्य है की भारत को साल 2025 तक टीबी मुक्त बनाया जाए| इसके लिए सरकार राष्ट्रिय, राज्य और जिला स्तर पर कई प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है|

विश्व कविता दिवस 2018 कोट्स, कविता, इतिहास, थीम

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

विश्व टीबी दिवस 2023 पोस्टर

अकेले भारत में हर साल टीबी की बीमारी से पीड़ित 20 लाख लोगों के बारे पता चलता है| तकरीबन 5 लाख लोग हर साल इस बीमारी की चपेट में आकर मर जाते है| दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में टीबी की बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या कई ज्यादा है| एक ओसत अनुमान के अनुसार 30 फीसदी टीबी के रोगी भारत में पाए जाते है|

विश्व टीबी दिवस निबंध, स्पीच, इतिहास, स्लोगन, थीम, जागरूकता अभियान, पोस्टर

एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम आप से निवेदन करते है की अगर आपके आस पास या फिर आपको दो सप्ताह से अधिक लगातार खांसी हो रही है| तो इसकी जाँच करवाए| ये जाँच किसी भी सरकारी अस्पाल में बिल्कुल फ्री है| अगर टीबी की शिकायत पाए जाती है तो घबराए नही, नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवाई लेते रहे है| हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भुब शेयर करे ताकि सभी लोगो तक विश्व टीबी दिवस और इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता बढे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here