Home विश्व US President Biden’s Dog Commander Bites: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के...

US President Biden’s Dog Commander Bites: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पालतू कुत्ते कमांडर ने सीक्रेट सर्विस एजेंट को काटा, पहले इतनी बार कर चुका हमला!

नमस्कार दोस्तों, विदेश से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पालतू कुत्ते का एक बार फिर आक्रामक रूप (US President Biden’s Dog Commander Bites) देखने को मिला है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कुत्ते ने व्हाइट हाउस में तैनात अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एक और सदस्य पर हमला कर दिया और उसे जख्मी कर दिया। यह एक जर्मन शेफर्ड ब्रीड का कुत्ता है, जिसकी उम्र अभी 2 साल है।

Mexico Plane Crash Accident News: मेक्सिको में दो प्राइवेट प्लेन आपस में टकराए, हादसे में सभी यात्रियों की मौत

US President Biden's Dog Commander Bites News | US President Joe Biden's pet dog Commander bites the Secret Service agent | 4 महीने में इतनी बार हमला कर चुका है ‘कमांडर’

US President Biden’s Dog Commander Bites

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने इस पालतू कुत्ते को प्यार से कमांडर बुलाते हैं, विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सोमवार की सुबह का है। व्हाइट हाउस द्वारा यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। जिसके मुताबिक, कमांडर ने सोमवार सुबह एक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया।

जो बाइडन का पालतू कुत्ते कमांडर पहले इतनी बार कर चुका हमला!

विदेशी मीडिया CNN में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब जो बाइडन के पालतू कुत्ते ने हमला किया है, पहले 11 बार वह ऐसा कर चूका है। यूएसएसएस के संचार निदेशक एंथनी गुग्लिल्मी ने सीएनएन को यह जानकारी दी है। गुग्लिल्मी जानकारी साझा करते बताया कि यह घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे घटी, जब एक सीक्रेट सर्विस यूनिफॉर्मड डिवीजन पुलिस अधिकारी कमांडर के संपर्क में आया।

BIDEN DOG COMMANDER BITES

गुग्लिल्मी के अनुसार, घायल अधिकारी ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस यूनिफॉर्मड डिवीजन के चीफ अल्फोंसो एम. डायसन से बात की और अपनी सेहत की जानकारी दी। यह पहली बार नहीं है, जब कमांडर ने किसी पर हमला किया है, पहले भी इसने कई अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया है और उन्हें काटा है। नवंबर 2022 में, एक सीक्रेट एजेंट की बांह और जांघों में कुत्ते ने काटा था। इस तरह कमांडर ने कई लोगों पर हमले किए हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here