Home विश्व McDonald’s में सोडा मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से दो...

McDonald’s में सोडा मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से दो कर्मचारियों की मौत

McDonald’s में सोडा मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से दो कर्मचारियों की मौत: पेरू से एक बड़ी ही दुःख सामने आई है यहाँ एक मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइज पर प्रशासन ने स्थानीय मालिक पर सुरक्षा में बड़ी चूक के लिए ढाई लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। बता दें की यह जुर्माना सुरक्षा में चूक की वजह से दो कर्मचारियों की मौत की वजह से लगाया है। मरने वाले कर्मचारियों में एक 18 साल का युवक और एक युवती शामिल है।

McDonald's में सोडा मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से दो कर्मचारियों की मौत
McDonald’s में सोडा मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से दो कर्मचारियों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोडा मशीन की सफाई करते समय महिला कर्मचारी को बिजली का झटका लगा, इस दौरान उसके सहकर्मी ने उसे बचाने की मदद की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस वजह से दोनों ही की मौत हो गई। राष्ट्रीय श्रम निरीक्षण प्रबंधन (सुनाफिल) के प्रमुख जुआन कार्लोस ने कहा, “हमने छह गंभीर उल्लंघन पाए हैं.”

सुनाफिल द्वारा जारी बयान के मुताबिक फ्रैंचाइज कंपनी एर्कोज डोराडॉस ऑपरेशंस पर करीब 2.50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. सुनाफिल ने कहा कि कंपनी को पहले ही पता था कि सोडा मशीन खराब है, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया. कंपनी की लापरवाही की वजह से दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।

Actor Kushaal Punjabi: एक्टर कुशाल पंजाबी ने की आत्महत्या, घर से मिला सुसाइड नोट

कंपनी ऐसी लापरवाही फिर से ना करें इसके लिए कंपनी पर भारीभरकम जुर्माना लगाया है। बेशक कंपनी पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है लेकिन इससे मारे गए वह दो कर्मचारियों वापस नहीं आने वाले। जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक लोग कुछ बड़ी कारवाही नहीं करते है। यह साफ-साफ सुरक्षा में काफी बड़ी चूक है। जिसका खामियाजा उन दो कर्मचारियों और उनके परिवार को जीवनभर भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here