नमस्कार दोस्तों, रूस के तातारस्तान के मेंजेलिंस्क शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है, एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि रविवार यानि 10 अक्टूबर 2021 को रूस में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है।यहां मॉस्को समयानुसार करीब नौ बजकर 11 मिनट पर एक एयरोक्लब का विमान क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेट एल-410 टर्बोलेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इस हादसे के बारे में विस्तार में जानते है।
Tatarstan Russia Plane Crashes News in Hindi
न्यूज़ एजेंसी ANI रिपोर्ट के मुताबिक लेट एल-410 टर्बोलेट विमान में 23 लोग सवार थे, जिसमें से 21 लोग पैराशूट डाइवर्स (छलांग लगाने वाले) थे। एयर ट्रेफिक कंट्रोलर को इस खबर की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई। जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर बचाव दलों को रवाना किया गया।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक लेट एल-410 टर्बोलेट विमान दुर्घटना में 23 में से सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी अन्य लोगों के भी बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में 16 लोगों की जान जा चुकी है। साथ यह भी खबर सामने आ रही है की कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस साल पहले भी रूस में दो एल-140 विमान दुर्घटना के शिकार हो गए थे। लगातार हादसों से यह विमान अब सवालों के घेरे में आ गया है। रूसी अधिकारी अब विमान दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।
रूस में रविवार को एक भीषण विमान हादसा हो गया जिसमें 16 यात्रियों की मौत हो गई। इस एल-410 रूसी विमान में पैराशूट सवार थे। विमान में कुल 23 लोग सवार थे। बताया जा रहा है की यह विमान टाटरस्तान गणराज्य के पास गिरा है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।