नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में, इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हो रहे युद्ध की चर्चा सब जगह हो रही है। इस स्थिति ने गंभीर रूप लिया जब 7 अक्टूबर को सुबह फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर अचानक हमला किया और अत्यंत बर्बरता दिखाई। इसके परिणामस्वरूप, हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है, लेकिन इसके बीच एक्स-पोर्न स्टार मिया खलीफा ने फिलिस्तीन का समर्थन (Mia khalifa Support Palestine) दिया है। इसके कारण, उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना किया, और अब उन्हें काफी अधिक ट्रोल किया जा रहा है, और उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की, फिलीस्तीन के समर्थन में मिया ने अपनी नौकरी खो दी है।
Mia khalifa Support Palestine
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर मिया खलीफा ने लिखा था, “अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं है तो आप भेदभाव कर रहे हैं और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।” इसके बाद मियां खलीफा को काफी ट्रोल किया गया और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, “मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जायोनी भेदभाव को नकली गुची शर्ट में छुपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती है।”
If you can look at the situation in Palestine and not be on the side of Palestinians, then you are on the wrong side of apartheid and history will show that in time
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
फिलिस्तीन को सपोर्ट करना इस एडल्ट स्टार को पड़ा भारी, नौकरी से हाथ धोना पड़ा!
मियां खलीफा के फिलिस्तीन का समर्थन (Mia khalifa Support Palestine) करने के बाद जो हंगामा हुआ, वहीं इस पर नजर रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो की गई जो अमेरिका और यूरोप में मशरूम हम ग्रो का उत्पादन करती है। इस कंपनी से मियां का खास कनेक्शन था। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिया खलीफा को इस कंपनी से नौकरी मिली थी, और उन्हें कंपनी का ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
Mia khalifa Lost Job for Supporting Palestine
लेकिन अब कंपनी के सीईओ ने बढ़ते विवाद को देख मिया खलीफा को नौकरी से निकलने की घोषणा कर दी है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मियां खलीफा के फिलिस्तीन का समर्थन (Mia khalifa Support Palestine) करने के कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।