नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका के मेन में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शहर में एक शख्स ने जमकर फायरिंग की। इस अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गोलीबारी में 50 से 60 लोग घायल हुए, जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। बता दे की घूम-घूमकर फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हुआ। अमेरिका पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। तो चलिए विस्तार में जानते आखिर पूरा मामला क्या है?
Many Killed In US Firing Incident
अमेरिका के मेन में अंधाधुंध फायरिंग होने के बाद अमेरिका पुलिस ने लोगों को सतर्क करने के लिए कहा है और घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी के हाथ में एक बड़ी बंदूक मौजूद थी, जिससे उसने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। शेरिफ के दफ्तर से बताया गया है कि शूटर का अभी पता नहीं है, और आरोपी आगे भी ऐसी घटना कर सकता है इसलिए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहां गया है। आपकी जानकारी बता दे कि अमेरिका में इस प्रकार की है पहली घटना नहीं है। अमेरिका में लगातार इस प्रकार की घटना होती रहती है लेकिन हाल ही के दिनों में किसी बंदूकधारी आरोपी द्वारा इतने लोगों के मारे जाने की पहली घटना है।
#WATCH : More than 22 dead, dozens injured in Lewiston, Maine mass shooting.#Lewiston #Maine #MassShooting #Shooting #Firing #LewistonFiring #UPDATE #ALERT #USA #USAFiring #BREAKING_NEWS pic.twitter.com/TEhI7JKLqW
— Monetary Mystique (@Monetary101) October 26, 2023
अमेरिका सेना के पूर्व जवान ने जमकर की फायरिंग, 20 से ज्यादा लोगों की मौत!
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे अमेरिका में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि आरोपी अभी भी पकड़ा नहीं गया है ऐसे में आरोपी इस तरह की घटना को फिर से अंजाम दे सकता है।अमेरिकी मीडिया का कहना है कि मेन के लेविस्टन शहर में वॉलमार्ट के स्टोर, स्थानीय बार और बॉलिंग एली में हमलावर ने लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। इस गोलीबारी में घायल हुए अधिकतर लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मृत्यु को की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
Lewiston, Maine Mass Shooting Case
गोलीबारी करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे लेविस्टन को छावनी में बदल दिया है।जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी की है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस खुफिया एजेंसी एफबीआई की भी मदद ले सकती है। ऑटोमेटिक बंदूक होने के कारण लोगो को संभलने तक का मौका नहीं मिला ऐसे में कई लोगो की जान चली गई।
लेविस्टन पुलिस के सूत्रों के अनुसार हमलावर एक नहीं बल्कि 2 भी हो सकते हैं। हमलावर की दो तस्वीरें सामने आई हैं। उनके हाथ में सेमी ऑटोमेटिक रायफल है। हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड बताया जा रहा है, जो अमेरिका से ना में रह चुका है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।