Home विश्व इजरायल में जापान के पीएम शिंजो आबे को ‘जूते’ में खाना परोसे...

इजरायल में जापान के पीएम शिंजो आबे को ‘जूते’ में खाना परोसे जाने से, विवाद उठ खड़ा हुआ

इजरायल में जापान के पीएम शिंजो आबे को ‘जूते’ में खाना परोसे जाने से, विवाद उठ खड़ा हुआ: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मेहमान जापान के पीएम शिंजो आबे को जूते में खाना परोसे जाने की खबरे सामने आई है| इस खबर के सामने आने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री की खूब खिलिया उड़ रही है| बता दें की जापान क पीएम शिंजो आबे बुधवार 2 मई को इजरायली पीएम के आधिकारिक आवास पर डिनर के लिए पहुँचे थे| इस डिनर के दौरान वहां मौजूद सभी मेहमानों को जूते में खाना परोसा गया|

इजरायल में जापान के पीएम शिंजो आबे को 'जूते' में खाना परोसे जाने से, विवाद उठ खड़ा हुआ

इजरायल के मशहूर शेफ मोशे सेगवे ने डिनर के आखिर में कुछ चुनिंदा चॉकलेट वस्तु से बने जूते में रखकर उसे मेहमानों के सामने पेश किया| आपको बता दें की मोशे एक मशहूर शेफ के साथ-साथ इजरायल के पीएम के पर्सनल शेफ भी है| जूते में खाने की वस्तु को परोसे जाने से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है|

बिहार: स्कूल से घर आती हुए 8 साल की बच्ची का रास्ते में अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बता दें की जापानी संस्कृति में जूते को बेहद अपमानजनक माना जाता है| जापानी संस्कृति के अनुसार जापानी लोग ना ही घरों में और ना ही ऑफिस में जूते पहन का रखते है| ऑफिस हो या फिर घर जापानी परम्परा के अनुसार जूते बाहर ही उतारे जाते है| खुद प्रधानमंत्री और देश अन्य बड़े लोग कोई भी अपने कार्यालय में जूते पहन कर नहीं जाते| ऐसे में डिनर टेबल पर जूते में खाना परोसा जाना काफी शर्मनाक है|

जापान के पीएम शिंजो आबे को डिनर टेबल पर डेजर्ट जूते में डिनर परोसा गया तो उन्होंने बेहिचक खा लिया, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस पर आपत्ति जताई|

एक जापानी राजनयिक ने इस मामले पर निंदा व्यक्त करते हुए कहा की दुनिया में ऐसी कोई संस्कृति नहीं है, जिसमें जूते को डिनर टेबल पर रखा जाए| उसमें खाना परोसा जाए| उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हुए इस व्यव्हार को काफी शर्मनाक बताया| वही इजरायल के विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा की- हमारे शेफ काफी क्रेटिव और हम उनके काम की तारीफ करते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here