नमस्कार दोस्तों, इटली से बस हादसे की दुखद खबर (Italy Bus Accident News) निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेनिस में मीथेन गैस से चलने वाली एक बस मंगलवार को पुल से गिर गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में दो बच्चों और विदेशियों सहित कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। तो चलिए विस्तार में खबर को पढ़ते है।
Italy Bus Accident News
मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज शाम हमारे समुदाय में एक त्रासदी हुई है’ उन्होंने दुर्घटनास्थल को ‘एक सर्वनाशकारी दृश्य’ बताया। वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका ज़िया ने कहा, ‘ मृतकों की संख्या कम से कम 21 है और 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा, ‘शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों और घायलों में केवल इटालियंस ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं।”
इटली में दर्दनाक हादसा, पुल से पर गिरी बस, 2 बच्चों समेत 21 की मौत, कई घायल
बस वेनिस के ऐतिहासिक केंद्र से कैंपिंग साइट पर लौट रही थी, जब लगभग 7:30 बजे (1730 GMT) हादसा हो गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि उत्तरी इतालवी शहर के मेस्त्रे और मार्घेरा जिलों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर बने पुल से गिरने के बाद बस में आग लग गई।

इटालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं इस दुर्घटना की खबर का सतर्क रहूंगा, और मैं मेयर लुइजी ब्रुगनारो और (परिवहन) मंत्री माटेओ साल्विनी के साथ जुड़ा रहूंगा।’ साल्विनी ने कहा कि दुर्घटना का कारण ड्राइवर की अचानकी बीमारी या अस्वस्थ हो जाना हो सकता है।
100 फीट नीचे गिरी बस और बिजली लाइनों से टकराई
इल कोरियरे डेला सेरा अखबार के अनुसार, बैरियर तोड़कर बस पुल से लगभग 30 मीटर यानी 100 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जागीरी। बिजली के तारों से टकराने के कारण बस में आग लग गई। आंतरिक मंत्री माटेओ पियांतेडोसी ने कहा, ‘मुश्किल पैदा करने वाला कारक मीथेन था। जिसके कारण आग तेजी से फैल गई, आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। जानकारी के लिए बता दे की साल 2018 में भी कुछ इसी प्रकार का हादसा हुआ था जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।