Home विश्व Israel Air Strike On Gaza News In Hindi | इजरायल ने गाजा...

Israel Air Strike On Gaza News In Hindi | इजरायल ने गाजा पर किया हवाई हमला हमले में कमांडर सहित 10 की मौत!

नमस्कार दोस्तों, दुनिया में अब हर तरफ जंग का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन का का युद्ध चल रहा है और वही हाल ही में अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच भी तनातनी शुरू हो गई और अब खबर सामने आ रही है कि इजरायल ने गाजा पर हवाई हमला (Israel Air Strike On Gaza News In Hindi) किया। आपको बता दें इजरायल ने गाजा पर शुक्रवार को एक एयर स्ट्राइक कर दी जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर के साथ 10 लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आइए जानते है यह हमला क्यों किया गया।

Youth Empowerment & युवा सशक्तिकरण Quotes Shayari in Hindi

Israel Air Strike On Gaza News In Hindi | Israel Airstrikes on Gaza, 10 killed Including Commander, Israel Air Strike Breaking News in Hindi, इजरायल ने गाजा पर किया हवाई हमला हमले में कमांडर सहित 10 की मौत!

Israel Air Strike On Gaza News In Hindi

पूरी दुनिया में जंग का माहौल बना हुआ है। अब खबर सामने आ रही है की इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पर हवाई हमला कर दिया। इसके बाद हमास द्वारा नियंत्रण एंक्लेव में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की बमबारी से 10 लोग मारे गए हैं जिसमें 5 साल की बच्ची भी शामिल है जबकि 79 अन्य घायल हो गए हैं। जबकि इजराइल सेना का अनुमान है कि उसके ऑपरेशन में 15 आतंकवादी मारे गए।

इजरायल के प्रधानमंत्री का बयान

इस पर इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लापिड ने कहा कि गाजा सीमा पर तनाव के दिनों के बाद यहूदी राज्य को इस्लामिक जिहाद समूह द्वारा तत्काल खतरे के खिलाफ ‘एक आतंकवाद विरोधी’ अभियान शुरू करने के लिए मजबूर किया गया था। इजराइल इस्लामिक जिहाद दोनों ने गाजा शहर के पश्चिम एक इमारत पर शुक्रवार की हड़ताल में आतंकवादी समूह तैसील अल-जबरी के एक शीर्ष नेता की हत्या की पुष्टि की है।

इजराइल में की गई विशेष स्थिति की घोषणा

इसके बाद इजरायल ने अपने देश में विशेष स्थिति की घोषणा कर दी है। सीमा से 80 किलोमीटर के दायरे की सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों के अन्य गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इजराइल की तरफ से इस सप्ताह की शुरुआत में ही गाजा के आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया था और सीमा पर अतिरिक्त जवान भेज दिए थे।

गाजा ने दागे 2 रॉकेट

इजराइल के द्वारा किए गए हमले के बाद गाजा से मध्य और दक्षिणी इजरायल में दोनों के दो रॉकेट दागे गए जिन्हें मार गिराया गया। आपको बता दें इजराइल और फलस्तीन के हमास के बीच 15 वर्षों में चार युद्ध और कई छोटी झड़प हुई है। हाल ही में सबसे भयानक लड़ाई मई 2021 में हुई थी और इस साल की शुरुआत में भी आशंका बढ़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here